हरिद्वार: वार्ड 2 की पार्षद सुनीता शर्मा ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित ऑनलाइन चकरी गेम,सट्टा,शराब,नशीले इंजेक्शन,स्मैक आदि के कारोबार पर रोक लगाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान सुनीता शर्मा ने कहा कि वार्ड में अवैध रूप से ऑनलाइन जुआ चकरी,सट्टा और नशीले पदाथो का कारोबार चरम सीमा पर है। युवी पीढ़ी इसकी लत का शिकार हो रही है।उन्होंने कहा कि जुआ,सट्टा और नशे के कारोबार पर प्रशासन को पूर्णतया प्रतिबंध लगाना चाहिए।पार्षद प्रतिनिधि एवं भाजयुमो नेता विदित शर्मा ने कहा कि युवा पीढ़ी के नशे व ऑनलाईन जुए की लत का शिकार होने से पारिवारिक और सामाजिक समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।युवा पीढ़ी को ऑनलाइन जुए,सट्टे,शराब,स्मैक आदि की लत का शिकार बनाने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। यूपी सरकार की तर्ज पर ऐसे लोगों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई अमल में लायी जाए। विदित शर्मा ने कहा कि यदि प्रशासन ने कठोर कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में महेश कालोनी,श्याम पांड,ेनमन पाठक,सीताराम बडोनी,रमन पाठक,गोकुल डबराल, सरदार सतनाम,आर्यन,लक्षित भारद्वाज आदि भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल रहे।
2025-03-01