हरिद्वार कॉरिडोर योजना को लेकर कांग्रेस नेताओं ने चिंता जताई

Listen to this article

हरिद्वार: हरिद्वार कॉरिडोर को लेकर उत्तराखंड के प्रमुख सचिव मीनाक्षी सुंदरम द्वारा आज डाम कोठी में हुई बैठक में दी गई जानकारी पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने चिंता जताई। उनका कहना है कि योजना के पहले चरण में ही हर की पैड़ी के पास बनी जाह्नवी मार्केट और कनखल के कुछ इलाकों को तोड़ा जा रहा है। पालीवाल धर्मशाला में पूर्व राज्यमंत्री संजय पालीवाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी और निवर्तमान महापौर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने मीडिया से कहा कि इससे व्यापारियों और हितधारकों की आजीविका और रोजगार प्रभावित होगा। उन्होंने सरकार से मांग की है कि वह कॉरिडोर की डीपीआर सार्वजनिक करे और व्यापारियों को मुआवजा दे। कांग्रेस नेताओं ने हरिद्वार बस अड्डे के स्थानांतरण का भी विरोध किया है। उन्होंने कहा कि इससे हरिद्वार के होटल, धर्मशाला और व्यापारी प्रभावित होंगे।

वही ज्वालापुर के विधायक रवि बहादुर ने भी हरिद्वार कॉरिडोर योजना को लेकर कहा कि यदि धामी सरकार की नीयत साफ है तो पहले उसे कॉरिडोर योजना की डीपीआर सार्वजनिक करनी चाहिए।