आरती गिरी जी की चतुर्थ पुण्यतिथि: पृथ्वी लोक पर सतगुरु का पावन सानिध्य है सतगुरु साक्षात पारब्रह्म है

Listen to this article

हरिद्वार के कांगड़ी गाजीवाला स्थित आरती गिरी जी महाराज के आश्रम में गुरुदेव श्री बाबा आरती गिरी जी महाराज की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बुलबुल गिरी महाराज ने कहा कि सतगुरु का सानिध्य सूर्य के समान है, जो बिना भेदभाव के सभी को प्रकाशित करता है। महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद महाराज ने कहा कि सतगुरु धर्म-कर्म के माध्यम से भक्तों का मार्गदर्शन करते हैं। महामंडलेश्वर स्वामी युगल किशोर गिरी ने कहा कि शिव ही आदि और अनादि हैं। महंत तनिष्क जी ने सतगुरु के मार्ग पर चलकर जीवन को सार्थक बनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर कई संत महापुरुषों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।