क्राइम न्यूज़: हरिद्वार जनपद की अपराधिक ताजा खबरें, यहां देखें

Listen to this article

दौड़ती कार से बाहर लटककर स्टंटबाजी कर रहे युवकों को पुलिस से सिखाया सबक

हरिद्वार: नशे में धुत होकर तेज रफ्तार से भागती कार से बाहर लटककर स्टंटबाजी करना युवकों को भारी पड़ गया। घटना के वायरल हुए वीडियो का संज्ञान लेते हुए रानीपुर कोतवाली पुलिस ने कार सवार 4 युवकों पर कार्रवाई करने के साथ कार को भी सीज कर दिया। मंगलवार की रात भे ल में तेज रफ्तार से दौड़ती कार से बाहर लटककर कुछ युवकों के स्टंटबाजी करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वारयल हुआ था। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर रानीपुर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाते हुए कार को रोक लिया।कार मे ंसवार चारों युवक नशे में थे।पुलिस चारों को कोतवाली ले आयी और हवालात की सैर कराते हुए कार चला रहे कुशाग्र गुप्ता पुत्र राकेश गुप्ता निवासी फ्लैट न.101 क्लेमन्टाउन देहरादून को एमवी एक्ट के अंतर्गत ड्रिंक एंड ड्राईव मे गिरफ्तार कर लिया और कार को भी सीज कर दिया।जबकि आर्यन गुप्ता पुत्र दीपक गुप्ता व हर्ष गुप्ता उर्फ मोन्टी पुत्र अनिल गुप्ता निवासी जनकनगर सहारनपुर उ.प्र. तथा गौरव गुप्ता पुत्र रविन्द्र कुमार निवासी मौहल्ला बांसो गेट बाल्मिीकि चौक करनाल हरियाणा को पुलिस अधिनियम में गिरफ्तार कर लिया।

नशीले कैप्सूल समेत आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार: नशा तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए कोतवाली लक्सर पुलिस ने नशीली दवाओं समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 124नशीले कैप्सूल बरामद हुए हैं। ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत नशा तस्करी रोकने के लिए थाना स्तर पर टीमों का गठन किया गया है। नशा तस्करों की तलाश में चैंकिंग में जुटी लकसर कोतवाली पुलिस ने एक तस्कर को नशील कैप्सूल समेत दबोच लिया।गिरफ्तार किए गए आरोपी सावेद पुत्र तालीम निवासी मौहम्मदपुर कुंहारी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।पुलिस टीम में एसएसआई मनोज गैरोला,एसआई बिरेंद्र सिंह नेगी,कांस्टेबल सतपाल राणा,बिरेन्द्र तोमर शामिल रहे।

दूल्हे के मामा की हत्या करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार: पथरी थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर में बारात की बस में सीट को लेकर हुए विवाद में दूल्हे की मामा की हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बीती 11मई को थाना पथरी के ग्राम इब्राहिमपुर निवासी युवक शाहरुख की बारात के दौरान बस में दुल्हे के मामा मुजम्मिल द्वारा छोटे बच्चो को सीट न होने के चलते बस से नीचे उतारने पर नाराज होकर गांव के निसार आदि ने पीट-पीटकर मुजम्मिल की हत्या कर दी थी और फरार हो गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही मृतक के मामा इमरान की तहरीर के आधार पर निसार सहित कई लोगों के खिलाफ हत्या का मुकद्मा दर्ज किया था। आरोपियो की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने मंगलवार की रात अलीपुर स्थित आम के बाग के पास से घटना में शामिल दो आरोपियों निसार एवं आदिल को गिरफ्तार कर लिया।हत्यारोपियों की निशांदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लोहे की फुंकनी व संडासी बरामद की है।पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक द्वारा बारात की बस से सिर्फ उनके परिवार के छोटे बच्चो को जबरदस्ती उतारने पर विवाद हो गया था, जो जल्द ही गाली गलौच और मारपीट में बदल गया।इसी दौरान आरोपियों ने लोहे की फुंकनी, संडासी से पीट पीटकर मुजम्मिल की हत्या कर दी।पूंछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया।जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल,एसएसआई यशवीर सिंह नेगी,एसआई अजय कुमार,कांस्टेबल अजीत तोमर,ब्रह्मदत्त जोशी,नारायण सिंह शामिल रहे।

देशी और अंग्रेजी शराब समेत 4 गिरफ्तार

हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने शराब तस्करी कर रहे 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से शराब तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी व देशी शराब और अंग्रेजी शराब के 250पव्वे बरामद हुए हैं।चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किए आरोपियों दीपक पुत्र दुर्गादास निवासी सीतापुर ज्वालापुर के कब्जे से देशी शराब के 44टैट्रा पैक व अंग्रेजी शराब के 12 पव्वे,नीरज कुमार पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम गैरोली थाना कर्णप्रयाग जिला चमोली हाल निवासी झंडा चौक जमालपुर के कब्जे से अंग्रेजी शराब के 52पव्वे,सौरभ केश्वर पुत्र योगेश योगेशेश्वर निवासी क्वार्टर सेक्टर-4 भेल के कब्जे से देशी शराब के 52ट्रैट्रा पैक तथा सेठपाल पुत्र कुमारपाल निवासी ग्राम अकोढा मुकर्मतपुर थाना लक्सर के कब्जे से देशी शराब के 90 टैट्रा पैक बरामद हुए हैं।

घर में घुसकर चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार: थाना पथरी पुलिस ने घर में घुसकर चोरी करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की गयी नकदी व कागजात बरामद किए हैं।रविवार को पथरी निवासी राजेंद्र चौहान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि शाम के समय वह और उसका परिवार दुकान पर थे। इस दौरान किसी ने घर के अंदर बक्से में रखा उनका पर्स जिसमें 10 हजार रूपए व जरूरी कागजात थे, चोरी कर लिए है। तहरीर के आधार पर पुसिल ने मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर पथरी रेलवे स्टेशन के पास से इन्तजार पुत्र भूरा निवासी ग्राम एथल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किया गया पर्स,10हजार रूपए व दस्तावेज बरामद कर लिए।पुलिस टीम में एसआई रोहित कुमार,कांस्टेबल राकेश नेगी,नारायण सिंह शामिल रहे।