न्यू हरिद्वार में बिजली कटौती से व्यापारी परेशान, दी आंदोलन की चेतावनी

Listen to this article

हरिद्वार, उत्तराखंड: उत्तराखंड के ऊर्जा प्रदेश होने के बावजूद, हरिद्वार में हो रही लगातार बिजली कटौती से व्यापारी समुदाय में भारी रोष है। शुक्रवार, 14 जून को न्यू हरिद्वार चंद्रचार्य चौक व्यापार मंडल के व्यापारियों ने अध्यक्ष मृदुल कौशिक के नेतृत्व में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
मृदुल कौशिक ने कहा कि चारधाम यात्रा अपने चरम पर है और ऐसे समय में अघोषित बिजली कटौती से व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। उन्होंने बताया कि गर्मी और उमस के कारण पहले ही ग्राहक कम आ रहे हैं, ऊपर से बिजली की अनियमित आपूर्ति से व्यापार और भी प्रभावित हो रहा है। विशेषकर वेल्डिंग, फर्नीचर और आरा मशीन जैसे बिजली पर निर्भर व्यवसायों को ज्यादा नुकसान झेलना पड़ रहा है। कई व्यापारियों को प्रतिदिन 800-900 रुपये का अतिरिक्त खर्च कर डीजल जनरेटर चलाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। बेकरी की दुकानों में फ्रिज में रखी मिठाइयां और अन्य सामान खराब हो रहे हैं।
महामंत्री दीपक अग्रवाल ने मध्य हरिद्वार में क्लीनिक और अस्पतालों का हवाला देते हुए कहा कि बिजली कटौती से मरीजों को भी काफी परेशानी हो रही है। उपाध्यक्ष अनूप सिद्दु ने भी व्यापार पर पड़ रहे नकारात्मक प्रभाव पर चिंता व्यक्त की।
व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ, तो वे ऊर्जा निगम के कार्यालय पर ताला बंदी करेंगे और देहरादून में बैठे विभाग के उच्चाधिकारियों का पुतला दहन कर आंदोलन तेज करेंगे।
विरोध प्रदर्शन में कोषाध्यक्ष सुनील गुलाटी, हैदर नक्कवी, संदीप कौशिक, ब्रजराज खरे, विमल मल्होत्रा, नरेंद्र सूद, हिमांशु सैनी, अखिल अग्रवाल, सतनाम भाटिया, सुरेश गोस्वामी, रॉकी सैनी, सुशील कुमार, राजेश कुमार, प्रेम थापा, पवन दवे, सतपाल सिंह, योगेश कुमार, पंकज अरोड़ा सहित कई व्यापारी शामिल रहे।