खास खबर: हरिद्वार प्रेस क्लब में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पत्रकारों ने किया योगाभ्यास

Listen to this article

हरिद्वार, 21 जून 2025 – अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पावन अवसर पर आज हरिद्वार प्रेस क्लब में एक अत्यंत सफल और उत्साहपूर्ण योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष आयोजन में बड़ी संख्या में पत्रकारों ने भाग लिया, जो योग के प्रति उनमें बढ़ते उत्साह और जागरूकता का प्रतीक था।
प्रेस क्लब के प्रांगण में आयोजित इस

योगाभ्यास सत्र का शुभारंभ वरिष्ठ पत्रकार और प्रतिष्ठित योगाचार्य राधिका नागरथ के प्रेरक उद्बोधन से हुआ। उन्होंने योग के गहन महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हर साल 21 जून को विश्वभर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस किस प्रकार मनाया जाता है। श्रीमती नागरथ ने इस बात पर जोर दिया कि योग केवल एक शारीरिक व्यायाम नहीं है, बल्कि यह व्यक्ति में एक नई ऊर्जा और शक्ति का संचार करता है। उन्होंने समझाया कि योग शरीर के प्रत्येक अंग को स्वस्थ रखने में सहायक है, और इससे भी बढ़कर, यह शरीर के सूक्ष्म ऊर्जा केंद्रों, जिन्हें ‘सात चक्र’ कहा जाता है, को भी सकारात्मक रूप से प्रभावित करता है।

इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने अपने संबोधन में योग के प्राचीन और शाश्वत महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि योग वैदिक काल से ही हमारे भारतीय जीवन शैली का एक अभिन्न अंग रहा है। चौधरी ने योग की महिमा का बखान करते हुए बताया कि यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है, बल्कि मानसिक शांति और आध्यात्मिक उत्थान में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि आज संपूर्ण विश्व योग से मिलने वाले अद्भुत लाभों से भली-भांति अवगत है, और यही कारण है कि प्रत्येक वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को इतनी भव्यता और उत्साह के साथ मनाया जाता है।
श्री चौधरी ने अपने वक्तव्य में आगे बताया कि योग व्यक्ति में एक नई शक्ति का संचार करता है और शरीर के हर हिस्से को स्वस्थ रखता है। उन्होंने विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया कि योग शरीर के सात चक्रों को भी प्रभावित करता है। उन्होंने विस्तार से समझाया कि ये सात चक्र केवल आध्यात्मिक ऊर्जा के केंद्र मात्र नहीं हैं, बल्कि ये हमारे शरीर, मन और भावनाओं को संतुलित रखने की कुंजी भी हैं। चौधरी ने उपस्थित सभी पत्रकारों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि चाहे कोई योग का नया अभ्यासी हो या लंबे समय से इसका अभ्यास कर रहा हो, इन चक्रों को समझना और उन्हें सही तरीके से सक्रिय करना योग के सकारात्मक प्रभावों को और भी गहरा करता है।

योगाभ्यास कार्यक्रम में योगाचार्य डॉ. राधिका नागरथ के साथ-साथ भावना भारद्वाज और रोहित वर्मा ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन तीनों योग गुरुओं ने मिलकर सभी उपस्थित पत्रकारों को विभिन्न प्रकार के योगासन का अभ्यास कराया, जिसमें श्वास संबंधी व्यायाम (प्राणायाम), ध्यान (मेडिटेशन) और विभिन्न शारीरिक मुद्राएं (आसन) शामिल थीं।
कार्यक्रम के समापन पर, प्रेस क्लब हरिद्वार की ओर से सभी योग गुरुओं – डॉ. राधिका नागरथ, भावना भारद्वाज और रोहित वर्मा – को उनके अमूल्य योगदान के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस सफल योग दिवस कार्यक्रम के आयोजन में योग दिवस कार्यक्रम संयोजक हिमांशु द्विवेदी और प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष काशीराम सैनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर अनेक वरिष्ठ और युवा पत्रकार उपस्थित थे, जिनमें रजनीकांत शुक्ला, आदेश त्यागी, सतीश गुजराल, सुनील दत्त पांडे, संजय आर्य, दीपक नौटियाल, गुलशन नैयर, अमित शर्मा, सुभाष कपिल, बृजपाल सिंह, सुनील पाल, बालकृष्ण शास्त्री, कुमार दुष्यंत, प्रतिभा वर्मा, आशु शर्मा, रामेश्वर गौड़, मयूर सैनी, राजेंद्र दीक्षित, माधवी भट्टाचार्य, शौर्य चौधरी, विश्वजीत और गीता राजपूत प्रमुख थे। इस कार्यक्रम ने पत्रकारों को न केवल योग के लाभों से परिचित कराया, बल्कि उन्हें स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए भी प्रेरित किया।