भारत माता मंदिर के महंत ललितानंद गिरि ने लगाया षड्यंत्र का आरोप

Listen to this article

हरिद्वार स्थित भारत माता मंदिर के महंत महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए अपने खिलाफ षड्यंत्र किए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वे ब्रह्मलीन सत्यमित्रानंद गिरि महाराज के आदर्शों का पालन करते हुए ईमानदारी से मंदिर की सेवा कर रहे हैं, लेकिन ट्रस्ट के कुछ लोग उनके कार्यों में बाधा डाल रहे हैं और मंदिर की व्यवस्थाओं में हस्तक्षेप कर रहे हैं।
स्वामी ललितानंद गिरि ने बताया कि उन्हें कुछ कर्मचारियों द्वारा धमकी दी जा रही है, कमरा खाली करने को कहा जा रहा है, और बोर्ड से उनका नाम भी हटा दिया गया है। उन्हें बैठकों में भी नहीं बुलाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रस्ट के कुछ स्वार्थी लोग संपत्ति को खुर्द-बुर्द करना चाहते हैं और मनमानी कर रहे हैं। स्वामी ललितानंद गिरि ने संत समाज से ऐसे लोगों के खिलाफ एकजुट होने और कार्रवाई करने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें किसी प्रकार का लालच नहीं है और वे निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं।