हरिद्वार/पथरी। जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को भाजपा नेताओं ने ‘बलिदान दिवस’ के रूप में मनाया। पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने इस अवसर पर कहा कि डॉ. मुखर्जी का अखंड भारत का सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर पूरा किया है।
सोमवार को हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. निशंक ने बताया कि स्वतंत्र भारत में कैबिनेट मंत्री के रूप में डॉ. मुखर्जी ने अपने दूरदर्शी नेतृत्व से देश को लाभान्वित किया और औद्योगिक नीति तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर अब लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की परिकल्पना को साकार कर रहा है।
मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कार्यकर्ताओं से डॉ. मुखर्जी के विजन और बलिदान को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने जिस सशक्त और विकसित भारत का सपना देखा था, वह आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरा हो रहा है, जहां हर वर्ग का विकास हो रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने जनसंघ से लेकर भाजपा के गठन तक के सफर पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन मास्टर धर्मेंद्र चौहान ने किया। इस मौके पर कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
2025-06-24