क़ोरोना पीड़ित की ज़िंदगी को ऐसे बचायें !! आपस में तन की दूरी रखो , परन्तु मन की दूरी नहीं ! क़ोरोना पीड़ित को प्यार व सम्मान दो- देखो जल्दी ठीक हो जाएगा !! क्योंकि दबाई से ज़्यादा उसे आपके भावनात्मक सानिध्य व प्यार की ज़रूरत है ! “यह मेरा स्वयं का तजुर्बा है”, प्रिय बहू रानी व बेटे के इसी प्रयास से मैं ठीक हो गया हूँ । यह उदगार पूर्व कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ओ पी chauhan ने कोरोना को हराकर व्यक्त किए।
2021-05-21