कोतवाली रानीपुर पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्रतार कर उनके पास से चोरी की गई आभूषण और कुछ नकदी भी बरामद की है। पुलिस के अनुसार क्षेत्र के कृष्णपाल निवासी ग्राम सलेमपुर महदूद ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि 29मई को दिन में 10 बजे से 3 बजे के बीच दिन के समय अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी दुकान के शटर का ताला तोड़कर अंदर से गले में रखें 3000 रुपए तथा पत्नी के कानों के कुंडल चोरी कर लिए हैं। इस सम्बन्ध में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू करने के लिए दरोगा प्रवीन रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल व आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को देखा गया एवं क्षेत्र में आस पास सुरागरसी पतारसी करते हुए अभियुक्त की तलाश की गयी। बीती शाम को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी टीनोपाल पुत्र विनोद पाल निवासी ग्राम सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार को पथरी पावर हाउस के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किए गए 1 जोड़ी सोने के कुंडल एवं कुल 2680 रुपए बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कुन्दन सिंह राणा,दरोगा प्रवीन रावत,सिपाही संतराम,भूपेन्द्र सिंह तथा काॅस्टेबल इन्दर शामिल रहे।
2021-05-31