विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्री अखंड संकल्प सेवा संस्थान द्वारा वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। जिसमें सचिव हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण डा.ललित नारायण मिश्र संस्था के अध्यक्ष जेपी बडोनी, पंडित गोपाल कृष्ण बडौदा, नरेंद्र श्रमिक, रवि जैन, मानव शर्मा, सुमित बंसल, आशीष जैन, अनिकेत गिरी आदि ने भीमगोडा बैराज क्षेत्र में आम, आंवला, अमलतास, जामुन, पीपल आदि विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया। एचआरडीए सचिव डा.ललित नारायण मिश्र ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में जिस प्रकार से आॅक्सीजन की कमी के चलते मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़। उसे देखते हुए सभी को पौधारोपण करना चाहिए व पौधों के वृक्ष बनने तक उनकी देखभाल का संकल्प लेना चाहिए। संस्था के अध्यक्ष जेपी बड़ोनी व महामंत्री नरेंद्र कुमार श्रमिक ने कहा कि वृक्षों के लगातार कटान की वजह से वातावरण में लगातार प्राणवायु आॅक्सीजन की कमी हो रही है। वातावरण लगातार दूषित हो रहा है। मौसम चक्र में परिवर्तन के चलते अटलांटिका और हिमनंदन के ग्लेशियर पिघल रहे हैं। ऐसे में सभी की जिम्मेदारी है कि संरक्षित वन क्षेत्रों में वृद्धि के साथ निरंतर पौधारोपण कर पृथ्वी पर हरियाली बढ़ाने का प्रयास करें। पर्यावरण में असंतुलन के चलते तापमान बढ़ रहा है। भूकंप और अकाल जैसी आपदाएं बार बार मानव जीवन को प्रभावित कर रही हैं। इसको देखते हुए सभी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति योगदान करना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति अपने दिवंगत बुजुर्गो व प्रियजनों की स्मृति में पौधारोपण करे।
2021-06-05