नशे के खिलाफ पुलिस की ओर से जागरूक करने का अभियान जारी है। अंतरराष्ट्रीय ड्रग जागरूकता सप्ताह के चैथे दिन रानीपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ बैठक कर लोगों को दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। उत्तराखंड पुलिस द्वारा राज्य स्तर पर चलाए जा रहे ड्रग्स जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गत जनपद के सभी थाना एवं यातायात पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत मादक पदार्थ के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में बताकर जनता को जागरूक किया गया। अभियान के तहत रानीपुर पुलिस ने गोष्ठी की। जिसमें क्षेत्र की समस्याओं के संबंध में जानकारी ली गई। तथा सभी को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव को समाज में पड़ने विपरीत परिणामों के संबंध में अवगत कराया गया। किस तरह नशे की रोकथाम कर आने वाली पीढ़ी को बचाया जा सके। इस संबंध में सुझाव लिए गए। इसके अलावा सेक्टर वन में लगने वाली साप्ताहिक पीठ बाजार में जाकर लोगों को जागरूक किया। रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने कहा कि नशा परोसने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि नशे का धंधा करने वाले लोगों के खिलाफ शिकायत की जाए। ताकि जल्दी से जल्दी उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके। दूसरी ओर थाना कनखल पर क्षेत्र के सी0एल0जी0 सदस्यों के साथ गोष्ठी की गई। गोष्ठी में क्षेत्र की समस्याओं के संबंध में जानकारी ली गयी। सभी को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में अवगत कराया गया। सभी सी0एल0जी0 सदस्यों से नशा मुक्ति अभियान में स्थानीय पुलिस को सहयोग प्रदान करने की अपील की गयी। इसी तरह बहादराबाद क्षेत्र के सीएलजी मेंबरों की मीटिंग ली गई , उन्हें बताया गया कि पुलिस का सहयोग करें तथा कोई भी घटना होने पर पुलिस को तुरंत सूचित करें तथा जनपद में चलाए जा रहे ड्रग्स जागरूकता अभियान के अंतर्गत नशा न करने व नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया जिसमें सभी सीएलजी मेंबर द्वारा सहयोग करने की सहमति दी गई।
2021-06-25