छोटी बहन के साथ छेड़छाड़ के मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज, जानें क्या है मामला?

Listen to this article

कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने एक बेटी द्वारा अपने माता पिता से मकान अपने नाम दान करा लिया। इस मामले में बड़ी बहन के साथ छोटी बहन के पति और ससुराल वालों ने मारपीट अश्लील हरकतें करते हुए छेड़छाड़ भी की। मामले में ज्वालापुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि परिवार के बीच पहले से ही विवाद चल रहा है। इस मामले में ज्वालापुर कोतवाली में इससे पहले भी एक मुकदमा दर्ज हो चुका है। पुलिस के मुताबिक घासमंडी ज्वालापुर निवासी एक बड़ी बहन ने बताया कि उसकी दो बहनें और हैं। तीनों शादीशुदा हैं। कोई भाई न होने पर एक बहन अपने बुजुर्ग माता और पिता की देखरेख करती है और शादी के बाद करीब 15 साल से माता पिता के साथ ही रह रही है। आरोप है कि छोटी बहन व उसके ससुराल वाले तेज तर्रार तथा झगड़ालू लोग हैं। उनकी नीयत पहले से ही पिता के मकान पर रही है। आरोप है कि छोटी बहन अपने ससुराल वालों के साथ मिलकर मकान बेचकर पैसा आपस में बांटने का दबाव बनाती आ रही थी। लेकिन जो बहन माता-पिता की देखभाल कर रही उसने इस बात से इनकार कर दिया। इसी बात से छोटी बहन उससे रंजिश रखने लगी। आरोप है कि मौका पाकर बहन ने साजिशन षडयंत्र रचकर कर पिता की मानसिक बीमारी का फायदा उठाते हुए दिनांक 27 अप्रैल 2019 को सम्पूर्ण मकान का दान पत्र अपने नाम करा लिया और कोर्ट में कब्जा के लिए वाद दायर कर दिया। दान नाम कैंसिल कराने के लिए दूसरी बहन की ओर से भी कोर्ट में वाद दायर किया गया। आरोप है कि 3 सितंबर 2020 को छोटी बहन अपने सहारनपुर निवासी ससुराल वालों के साथ घर पहुंची और मेन गेट के बाहर खड़ी होकर गाली गलौच करने लगी। आरोप है कि गाली गलौच करने से मना किया, तो बहन और उसके पति ने उसका हाथ पकड़कर गेट से बाहर खींच कर हाथ पर काट लिया। आरोप है कि आरोपियों ने अभद्रता करते हुए अश्लील हरकतें भी की। आरोप है कि ससुराल वालों ने भी महिला से छेड़छाड़ की। इसकी शिकायत पुलिस में की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी बहन, उसके पति, और 4 ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी सीसी नैथानी ने बताया कि बहनों के बीच विवाद चल रहा है। कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया गया है।