रात के समय अपराध कर दूसरे राज्यों में भागने की कोशिश करने वाले अपराधियों को अब पुलिस मिसकाल से पकड़ेगी। सुनने में यह बात थोड़ी अजीब जरूर लग रही है, लेकिन यह बात बिल्कुल सही है। डीआइजी जन्मेजय खंडूडी ने रात के समय पिकेट पर ड्यूटी कर पुलिसकर्मियों को निर्देश जारी किए हैं कि रात के समय घूमने वाले व्यक्तियों के मोबाइल नंबर रजिस्टर में दर्ज करने की बजाए उनसे अपने फोन पर मिसकाल करवाएं।
इससे संबंधित व्यक्ति का सही नंबर पुलिसकर्मी के पास आ जाएगा, और यदि किसी काल डिटेल रिकार्डिंग (सीडीआर) में यदि उसका नंबर आता है, तो उसे गिरफ्तार करने में भी आसानी होगी। दरअसल अब तक पिकेट व रात में ड्यूटी कर रहे पुलिस मुलाजिम रात के समय बाहर घूमने वाले व्यक्तियों के मोबाइल नंबर रजिस्टर में दर्ज करवाते थे। कई बार शातिर गलत नंबर दर्ज करके भाग जाते थे। ऐसे में डीआइजी ने इसका तोड़ निकाला है कि यदि रात के समय घूमने वाला व्यक्ति अपने फोन से पुलिसकर्मी के फोन पर मिसकाल करता है तो उसका रिकार्ड पुलिस के पास आ जाएगा।
राजधानी में अधिकतर वारदातों को अंजाम पश्चिमी यूपी के बदमाश देते आ रहे हैं। वह घटना को अंजाम देने के लिए देहरादून पहुंचते हैं और वारदात करके फरार हो जाते हैं। ऐसे में पुलिस को उन्हें ढूंढने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। ऐसे में यदि नाकेबंदी के दौरान उनके नंबर पुलिसकर्मियों के पास आ जाएंगे तो पुलिस को उन्हें ढूंढने में आसानी होगी(ग.स.)