हनुमानगढ़ी में धूमधाम से मनाया रामनवमी पर्व

Listen to this article

. . “भए प्रगट कृपाला दीन दयाला”

कनखल (विकास झा) हरिद्वार की अति प्राचीन हनुमानगढ़ी मंदिर कनखल में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जन्म दिवस रामनवमी भव्यता के साथ आयोजित किया गया तथा वर्ष में चार बार स्थापित की जाने वाली धर्म ध्वजा भी स्थापित की गई मंदिर के सेवक ज्योतिर्विद डॉ पंडित आनंद बल्लभ जोशी ने भक्तों के मध्य कथा वार्ता में बताया कि श्रीराम व्यवहारिक मर्यादित सांस्कृतिक व्यक्तित्व के साथ-साथ सनातन वैदिक धर्म में वर्णित मोक्ष प्राप्ति के आधार हैं ‘मरा मरा’ जपते जपते भी वाल्मीकि का व्यक्तित्व बन जाता है इस अवसर पर प्रस्तुत किए गए भजन ‘भए प्रगट कृपाला दीन दयाला’ की तरंग में भक्तों ने भावविभोर होकर नृत्य किया। रामचरितमानस का व्याख्यान पंडित गजाधर शास्त्री व पंडित गिरीश जोशी द्वारा किया गया इस अवसर पर सैकड़ों भक्तों ने राम जन्म प्रसाद प्राप्त कर स्वयं को धन्य अनुभव किया।