सविंधान दिवस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं किया गोष्ठी का आयोजन

Listen to this article


हरिद्वार। संविधान दिवस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल के कार्यालय पर गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी के दौरान डा.अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण उन्हें नमन करते हुए पूर्व राज्यमंत्री डा.संजय पालीवाल ने कहा कि 26 नवम्बर को बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर ने संविधान को पूरा कर भारत सरकार को सौंपा था। 26 जनवरी 1950 को देश में संविधान लागू किया गया। उन्होंने कहा कि समर्पित भावना से समाज उत्थान में योगदान करने वाले डा.भीमराव अंबेडकर के आदर्शो को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग प्रदान करें। पूर्व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि डा.अंबेडकर द्वारा रचित संविधान की विदेशों में भी ख्याति है। सभी देशवासी संविधान का अनुपालन करते हुए देश की तरक्की में अपना योगदान दें। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर के जीवन से सीख लेनी चाहिऐ। महिला कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष विमला पांडे ने कहा कि समाज और देश को संविधान देने वाले बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर का जीवन प्रेरणादायी है। डा.अंबेडकर ने संविधान में महिलाओं को व्यापक अधिकार दिए हैं। संविधान की शक्तियों को जानने व समझने की आवश्यकता है। पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप चौधरी व प्रदेश महासचिव अनिल भास्कर ने कहा कि संविधान मे सभी को बराबरी का अधिकार दिया गया है। संविधान का पालन करते हुए हमें आगे बढ़ना होगा। युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रवीश भटीजा, पर्ू्व कनखल ब्लॉक अध्यक्ष शुभम अग्रवाल व प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु बहुगुणा ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने समाज में शिक्षा का प्रचार प्रसार किया। जात पात के भेदभाव को समाप्त करने में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उनके विचारों का प्रचार प्रसार किया जाना जरूरी है। इस अवसर पर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष कार्तिक शर्मा, पार्षद मेहरबान खान,पूर्व प्रवक्ता मनोज सैनी,रचित अग्रवाल,शाहनवाज कुरैशी,दिनेश पुंडीर, नवेज अंसारी,डा.वसीम सलमानी,जगदीप असवाल,हरद्वारी लाल,राजेंद्र श्रीवास्तव,अंकुर सैनी, विपिन चौहिन,शांतनु चौधरी,सोनू जाटव,अशोक कुमार,राजेंद्र गुप्ता सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।