
धूम सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल (डीएसएम) के छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। विद्यालय के निदेशक मुकुल चौहान ने बताया कि हाईस्कूल (कक्षा 10) में शत-प्रतिशत (100%) छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। पलक राजपूत ने 92.2%, आदित्य राना ने 91.2% और सुमन पलियाल ने 89% अंक हासिल किए। इंटरमीडिएट (कक्षा 12) में विद्यालय का कुल परिणाम 98.08% रहा। वाणिज्य वर्ग में अभिषेक कुमार ने 86% और विज्ञान वर्ग में शिवानी गुप्ता ने 79% अंक प्राप्त किए। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर निदेशक ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी और इसे सभी के সম্মিলিত प्रयासों का परिणाम बताया।











