सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में डीएसएम के छात्रों ने लहराया परचम हाई स्कूल में 100% और इंटर में 98.8% सफलता

Listen to this article

धूम सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल (डीएसएम) के छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। विद्यालय के निदेशक मुकुल चौहान ने बताया कि हाईस्कूल (कक्षा 10) में शत-प्रतिशत (100%) छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। पलक राजपूत ने 92.2%, आदित्य राना ने 91.2% और सुमन पलियाल ने 89% अंक हासिल किए। इंटरमीडिएट (कक्षा 12) में विद्यालय का कुल परिणाम 98.08% रहा। वाणिज्य वर्ग में अभिषेक कुमार ने 86% और विज्ञान वर्ग में शिवानी गुप्ता ने 79% अंक प्राप्त किए। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर निदेशक ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी और इसे सभी के সম্মিলিত प्रयासों का परिणाम बताया।