बच्चों के लिए स्कूल का अच्छा माहौल जरूरी: डीएम

Listen to this article

हरिद्वार:  हाल ही में हरिद्वार के अलीपुर गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में कुछ नए काम पूरे किए गए। ये सभी काम फोरेस केम. प्रा. लि. नामक कंपनी ने अपने सीएसआर फंड से करवाए हैं। इन कामों का उद्घाटन जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, और कंपनी के एमडी विकास गर्ग और डायरेक्टर सोनिया गर्ग ने मिलकर किया।

​इस मौके पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि अगर स्कूल का माहौल अच्छा और बच्चों के लिए दोस्ताना होगा, तो इससे बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ेगा, वे अच्छे संस्कार सीखेंगे और उनकी समझ भी बढ़ेगी। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे नियमित रूप से स्कूल आकर टीचरों और स्कूल की गतिविधियों के बारे में जानकारी लें।

​वहीं, एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा कि उनकी शुरुआती पढ़ाई भी सरकारी स्कूल में ही हुई थी। उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि स्कूल को सुंदर और आकर्षक बनाया गया है, और इसमें कंप्यूटर जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि प्राथमिक शिक्षा का बच्चों के जीवन पर बहुत गहरा असर पड़ता है।

​कार्यक्रम में मौजूद मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता ने भी कहा कि अच्छा माहौल ही अच्छी शिक्षा की नींव रखता है। उन्होंने कंपनी के इस काम की तारीफ की। कंपनी के एमडी विकास गर्ग ने बताया कि वे हर साल स्कूल के रखरखाव के लिए खर्च करते रहेंगे और उनकी टीम समय-समय पर स्कूल का दौरा करती रहेगी।