सरकारी स्कूल होंगे मॉडल स्कूल: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का औचक निरीक्षण

Listen to this article

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आज हरिद्वार के अपर रोड स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नं. 34 और 41 का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि दोनों स्कूल की इमारतें पुरानी और जर्जर हो चुकी हैं। छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, उन्होंने प्रधानाचार्य को कक्षाएं सुरक्षित स्थानों पर चलाने का निर्देश दिया।

हरिद्वार, 19 सितंबर 2025

निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा और एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह भी मौजूद थे।

स्कूल बनेंगे ‘मॉडल स्कूल’

​जिलाधिकारी ने एचआरडीए को निर्देश दिया है कि इन स्कूलों को ‘मॉडल स्कूल’ में बदलने के लिए जल्द से जल्द एक प्रस्ताव तैयार किया जाए। इस प्रस्ताव में कंप्यूटर रूम, म्यूजिक रूम, स्पोर्ट्स रूम, और आर्ट रूम जैसी आधुनिक सुविधाएं शामिल करने को कहा गया है।

गुणवत्ता पर जोर

​जिलाधिकारी ने शिक्षकों को बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने और मिड-डे-मील की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। स्कूल के प्रधानाचार्य सपना रानी ने बताया कि स्कूल नं. 34 में 122 और स्कूल नं. 41 में 89 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं।

​निरीक्षण में नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी, खंड शिक्षा अधिकारी बृजपाल सिंह राठौर, और शिक्षिका सुनीता जोशी सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।