फ़र्ज़ी आर्मी जवान गिरफ़्तार: सेना की वर्दी, 18 डेबिट कार्ड बरामद; रूड़की कैंट एरिया से सूचनाएं एकत्र करने का शक

Listen to this article

हरिद्वार। आर्मी इंटेलिजेंस, कोतवाली रूड़की पुलिस, सीआईयू रूड़की, और एलआईयू रूड़की की एक संयुक्त टीम ने एक फ़र्ज़ी सैन्य कर्मी को गिरफ़्तार करने में सफलता पाई है। यह कार्रवाई तब की गई जब सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति सेना की वर्दी में आर्मी एरिया में घूम रहा है।

रूड़की कैंट एरिया के आस-पास सक्रियता की सूचना मिलने पर संयुक्त टीम ने तुरंत कार्रवाई की और संदिग्ध व्यक्ति को एमईएस गेट के पास से धर दबोचा।

​पूछताछ में आरोपित ने अपनी पहचान सुरेन्द्र कुमार पुत्र शिशराम, निवासी ग्राम कोलसिया, थाना नवलगढ़, जिला झुंझुनू (राजस्थान) के रूप में बताई।

​बड़े खुलासे की आशंका

​सीआईयू प्रभारी प्रदीप विष्ट ने बताया कि आरोपित ने स्वीकार किया है कि वह सेना की वर्दी पहनकर कैंट एरिया में आसानी से प्रवेश कर लेता था और वहाँ से सूचनाएं एकत्र करता था। यह एक गंभीर मामला है और इस संबंध में पुलिस तथा इंटेलिजेंस विभाग गहन पूछताछ कर रहे हैं। वे यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि उसका आर्मी परिसर में आने का वास्तविक उद्देश्य क्या था और कहीं वह किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा तो नहीं है।

​ज़ब्त सामान

​आरोपित के कब्ज़े से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक और संदिग्ध सामग्री बरामद की गई है, जिसमें निम्न शामिल हैं:

  1. सेना की वर्दी
  2. नेम प्लेट
  3. फ़र्ज़ी आर्मी कार्ड
  4. फ़र्ज़ी जॉइनिंग लेटर
  5. 18 डेबिट कार्ड

पुलिस ने आरोपित सुरेन्द्र कुमार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।