राज्य आंदोलनकारी एवं पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई

Listen to this article

​राज्य आंदोलनकारी और उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री दिवाकर भट्ट का राजकीय सम्मान के साथ हरिद्वार के खड़खड़ी श्मशान घाट पर दाह संस्कार किया गया।

  • जन सैलाब उमड़ा: उनकी शव यात्रा में विभिन्न जनपदों से जनप्रतिनिधि, संगठनों के पदाधिकारी और आम लोग शामिल हुए।
  • राजकीय सम्मान: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर अंतिम विदाई दी। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर और अंतिम सलामी दी गई।
  • मुख्याग्नि: श्री दिवाकर भट्ट के पुत्र श्री ललित भट्ट ने उन्हें मुखाग्नि दी।
  • अवकाश की घोषणा: मुख्यमंत्री धामी ने दिवंगत नेता के सम्मान में जनपद हरिद्वार के सभी सरकारी कार्यालयों में अवकाश रखने का आदेश जारी किया।
  • उपस्थित गणमान्य: अंतिम दर्शन और यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, हरीश रावत, विधायक मदन कौशिक, हरक सिंह रावत, प्रीतम सिंह पंवार, यूकेडी अध्यक्ष सुरेंद्र कुकरेती और काशी सिंह एरी सहित बड़ी संख्या में जन समूह मौजूद रहा।