हरिद्वार समाचार: हरिद्वार जनपद के 26 नवंबर 2025के ताजा समाचार, यहां देखे

Listen to this article

मुख्यमंत्री के निर्देश पर हरिद्वार में वृहद स्वच्छता अभियान

​जनपद के शहरी क्षेत्रों से लेकर गांव-कस्बों तक साफ-सफाई व्यवस्था जोर-शोर से की जा रही है। इस सफाई अभियान कार्य की जिलाधिकारी मयूर दीक्षित स्वयं निगरानी कर रहे हैं।

  • जिलाधिकारी का निर्देश: धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ और क्लीन बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को धरातल पर पहुंचकर अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था की निरंतर निगरानी करने का निर्देश दिया है।
  • आठवें दिन भी अभियान जारी: जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद में आठवें दिन भी शहरी, ग्रामीण क्षेत्रों और राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफाई अभियान चलाया गया।
  • कार्रवाई और अपील:खंड विकास अधिकारी बहादराबाद मानस मित्तल के अनुसार, जिलाधिकारी के निर्देश पर बहादराबाद पार्किंग स्थल पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया और सफाई की गई। व्यापारियों से प्रतिष्ठानों को साफ रखने और खुले में कूड़ा न फेंकने की अपील की गई। ​अधिशासी अभियंता एनएचएआई अतुल शर्मा ने रुड़की बाईपास (कोर कॉलेज के पास) और दुधाधारी फ्लाईओवर क्षेत्रांतर्गत सफाई की सूचना दी। ​ईओ नगर पंचायत झबरेड़ा ने गुरुकुल नारसन मार्ग और देवबंद मार्ग पर सफाई अभियान चलाया। ​ईओ मंगलौर उत्तम नेगी ने मंगलौर-हरिद्वार मार्ग पर साफ सफाई कराई। ​सहायक विकास अधिकारी पंचायत खानपुर ने ग्राम पंचायत खानपुर और प्रहलादपुर में सफाई अभियान चलाकर 12 कुंटल कूड़ा कचरा एकत्रित किया।
  • परिणाम: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का हरिद्वार को स्वच्छ और क्लीन बनाने का उद्देश्य धरातल पर दिखने लगा है, और संबंधित अधिकारी स्वयं निगरानी कर रहे हैं।

संविधान दिवस पर देशभक्ति और एकता का संकल्प

राव आफाक अली ने छात्र-छात्राओं को दिलाई संविधान की सौगंध

राजकीय इंटर कॉलेज सलेमपुर में संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ने छात्र-छात्राओं और अध्यापकों को संविधान की सौगंध दिलाई।

  • सौगंध का संकल्प: “हम अपने भारत देश, इस देश की पावन धरा तथा इस देश के सर्वसमाज के बाशिंदों से हमेशा प्यार करते रहेंगे। हम किसी भी प्रकार के भेदभाव या नफ़रत रूपी उन राक्षसों को स्वीकार नहीं करेंगे, जांे इस देश की तरक्की व फलाह-ओ-बहबूदी में रुकावट पैदा करते हैं।”
  • महापुरुषों को नमन: उन्होंने देश की आजादी और संविधान निर्माण में योगदान देने वाले डॉ. भीमराव अंबेडकर, महात्मा गांधी, मौलाना अबुल कलाम आजाद, सरदार वल्लभभाई पटेल, खान अब्दुल गफ्फार खान, पंडित जवाहरलाल नेहरू आदि सभी महापुरुषों को शत-शत नमन किया।
  • उपस्थिति: कार्यक्रम में प्रधानाचार्य विजयपाल सिंह, अध्यापक/अध्यापिकाएं, अभिभावक और हजारों विद्यार्थियों ने भाग लिया और भाईचारा, सद्भावना व एकता बनाए रखने का संकल्प लिया।

एसएसपी ने जवानों को दिलाई संविधान की शपथ

संविधान दिवस के अवसर पर रोशनाबाद पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्ड में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा सभी जवानों एवं पीएमएस के छात्र-छात्राओं को संविधान के प्रति निष्ठावान रहने की शपथ दिलाई गई। पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में एसपी क्राइम व ट्रैफिक जितेंद्र मेहरा ने भी जवानों को शपथ दिलाई। जनपद के सभी थाना, कोतवाली, कार्यालयों व शाखाओं में भी यह शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ।

अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल में वंदे मातरम् गायन

अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल में संविधान दिवस पर सामूहिक रूप से संपूर्ण वंदे मातरम् का गायन किया गया, जो इसके 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में था।

  • कार्यक्रम: छात्र-छात्राओं ने नाटकों और कलाकृतियों के माध्यम से संविधान की गरिमा और अवधारणा को दर्शाया।
  • प्रधानाचार्य का संदेश: प्रधानाचार्य एस. सरकार ने संविधान को भारत की आत्मा और लोकतंत्र की आधारशिला बताते हुए कहा कि यह केवल अधिकार नहीं, बल्कि कर्तव्यों व अनुशासन की प्रेरणा भी देता है।
  • मुख्य अतिथि का वक्तव्य: भाजपा जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को नमन किया और कहा कि वंदे मातरम् स्वतंत्रता संग्राम की प्रणेतादायक विरासत है, जो युवा पीढ़ी में राष्ट्र प्रेम और राष्ट्रीय एकता की भावना विकसित करता है।
  • अन्य संकल्प: इस अवसर पर सभी को ‘हर घर स्वदेशी’ अपनाने की शपथ भी दिलाई गई।

प्रतिबंधित चाईनीज मांझा फिर बना जानलेवा: युवक गंभीर रूप से घायल

​पतंगबाजी के मौसम की शुरुआत के साथ ही प्रतिबंधित चाइनीज मांझा एक बार फिर जानलेवा साबित होने लगा है।

  • घटना: उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र के मोतीचूर फ्लाईओवर पर बाइक सवार करन शर्मा चाइनीज मांझे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
  • चोट और उपचार: मांझे की धार इतनी तेज थी कि उनकी गर्दन पर गहरा घाव हो गया। राहगीरों की मदद से उन्हें तुरंत प्रेम हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां कई टांके लगाए गए हैं। डॉक्टर के अनुसार, उनकी हालत अब स्थिर है।
  • स्थानीय लोगों में रोष: पिछले वर्ष भी इसी तरह की घटना में एक युवक की मौत हो चुकी थी, बावजूद इसके बाजारों में यह खतरनाक मांझा आसानी से उपलब्ध है। स्थानीय लोगों ने प्रशासनिक स्तर पर सख्त कार्रवाई के अभाव को लेकर पुलिस प्रशासन के प्रति भारी नाराजगी व्यक्त की है और कड़ी रोक लगाने की मांग की है।

परिवहन विभाग और व्यापारियों के बीच बनी सहमति

​प्रतिबंधित ऑटो पार्ट्स की बिक्री पर परिवहन विभाग द्वारा दुकानों पर छापेमारी और सामान जब्त करने को लेकर प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष डॉ. विशाल गर्ग के नेतृत्व में व्यापारियों ने एआरटीओ निखिल शर्मा से वार्ता की।

  • व्यापारियों की मांग: डॉ. विशाल गर्ग ने कहा कि व्यापारी मोटर व्हीकल एक्ट की जानकारी नहीं रखते हैं, इसलिए छापेमारी से पूर्व उन्हें जागरूक किया जाना चाहिए था। उन्होंने सहयोग का आश्वासन दिया, लेकिन व्यापारियों के नुकसान न होने की बात भी रखी।
  • एआरटीओ का आश्वासन: एआरटीओ निखिल शर्मा ने आश्वासन दिया कि जल्द ही एक कार्यशाला का आयोजन कर व्यापारियों को मोटर व्हीकल एक्ट की जानकारी दी जाएगी और प्रतिबंधित सामान की बिक्री को लेकर जागरूक किया जाएगा, जिससे भविष्य में विरोधाभास उत्पन्न न हो।
  • तत्काल कार्रवाई: वार्ता के बाद विभाग द्वारा व्यापारियों से जब्त किया गया सामान वापस कर दिया गया और उन्हें एक्ट के अनुसार ही बिक्री करने के निर्देश दिए गए।

स्मैक तस्करी: देहरादून के दो आरोपी गिरफ्तार

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत, थाना श्यामपुर पुलिस ने स्कूटी सवार दो तस्करों को स्मैक समेत गिरफ्तार किया है।

  • गिरफ्तारी: मंगलवार की रात लालढांग चौकी प्रभारी एसआई सुभाषचंद्र और उनकी टीम ने सज्जनपुर पीली तिराहा से आगे रसियाबड की तरफ जाने वाले रास्ते पर चेकिंग के दौरान दोनों संदिग्धों को पकड़ा।
  • बरामदगी: आरोपियों के कब्जे से 37.70 ग्राम स्मैक बरामद हुई। उनकी स्कूटी भी जब्त कर ली गई है।
  • आरोपी: गिरफ्तार आरोपियों की पहचान देहरादून निवासी सुमित थपलियाल (पुत्र स्व. राकेश थपलियाल, चंद्रनगर रेसेकोर्स) और अनिल चढ्ढा (पुत्र स्व. जगमोहन लाल, मोनाल एन्कलेव बंजारावाला) के रूप में हुई है।
  • कानूनी कार्रवाई: पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।