उत्तराखंड समाचार: हरिद्वार जनपद में आज के संक्षिप्त समाचार

Listen to this article

श्री अवधूत व्यापार मंडल कार्यकारिणी ने ली शपथ; कौशिक ने बताया आर्थिकी की रीढ़

  • सारांश: प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल से संबद्ध श्री अवधूत व्यापार मंडल की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह हरिद्वार में आयोजित हुआ। नगर विधायक मदन कौशिक और डॉ. विशाल गर्ग ने पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। मदन कौशिक ने व्यापारियों को राज्य की आर्थिकी की रीढ़ बताया। नवनियुक्त अध्यक्ष रविकांत शर्मा और महामंत्री मनीष सेठी ने व्यापारियों के हित में काम करने का संकल्प लिया।
  • नवनियुक्त अध्यक्ष: रविकांत शर्मा
  • नवनियुक्त महामंत्री: मनीष सेठी

  साध्वी रेणुका पर मारपीट के आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग, एक सप्ताह का अल्टीमेटम

  • सारांश: चमार वाल्मीकि महासंघ ने हरिपुर कला स्थित राष्ट्र भक्ति आश्रम की साध्वी रेणुका के साथ हुई मारपीट और आश्रम की संपत्ति पर कब्जा करने के प्रयास के आरोपियों की तत्काल गिरफ़्तारी की मांग की है। महासंघ ने आरोप लगाया कि रिपोर्ट दर्ज होने के 15 दिन बाद भी रसूखदार लोगों के संरक्षण के कारण गिरफ़्तारी नहीं हुई है। प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र श्रमिक ने एक सप्ताह में गिरफ़्तारी न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

नशीली दवाओं का कारोबार करने वाला व्यक्ति समाज का दुश्मन है” – न्यायमूर्ति गुहनाथन नरेंद्र

  • हरिद्वार : उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में हरिद्वार के कोर कॉलेज में नशा मुक्त अभियान के तहत विधिक सेवा एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि, मुख्य न्यायाधीश गुहनाथन नरेंद्र ने नशीली दवाओं के कारोबार करने वाले को ‘समाज का दुश्मन’ बताया। उन्होंने ₹25,330 करोड़ मूल्य की नशीली दवाओं की जब्ती और 4394 लोगों की गिरफ़्तारी के आँकड़े साझा किए। उन्होंने शिक्षण संस्थाओं से जागरूकता कार्यक्रम चलाने का आह्वान किया।

राष्ट्रीय कवि संगम की मासिक गोष्ठी में हास्य-ओज-श्रृंगार का संगम

हरिद्वार: राष्ट्रीय कवि संगम इकाई हरिद्वार की मासिक काव्य गोष्ठी सुप्रसिद्ध कवि रमेश रमन के आवास पर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। जिलाध्यक्ष राकेश चौधरी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कवियों ने हास्य, व्यंग्य, श्रृंगार, वीर और सामाजिक विषयों पर आधारित उत्कृष्ट रचनाएँ प्रस्तुत कर साहित्यिक वातावरण को जीवंत किया।