आज फिर पुलिस और सीपीयू ने किए 142 चालान, वसूले 65,700 रुपए जुर्माना

Listen to this article


हरिद्वार। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत यातायात पुलिस एवं सीपीयू ने बिना हेलमेट वाहन चलाने, दोपहिया वाहन पर पिछली सवारी के हेलमेट नहीं लगाने, दोषपूर्ण नंबर प्लेट, सीट बेल्ट नहीं लगाने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग करने आदि मामलों में चालान की कार्रवाई करते हुए 65700 रूपए जुर्माने के रूप में वसूल किए हैं। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 फरवरी को सीओ ट्रैफिक राकेश रावत के नेतृत्व में हरिद्वार व रूड़की में यातायात पुलिस एवं सीपीयू द्वारा चलाए गए अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने 142 चालान किए। जिसमें हेलमेट नहीं पहनने पर 52,गलत नंबर प्लेट लगाने पर 42, सीट बेल्ट नहीं लगाने पर 39 तथा वाहन चलाते हुए समय मोबाईल फोन का प्रयोग करने पर 8 तथा ड्रंकन ड्राइव पर एक व्यक्ति का चालान किया गया। इसके अलावा 61 ड्राइविंग लाइसेंस 3 माह के लिए निलंबित किए जाने के लिए आरटीओ को प्रेषित किए गए।