शाओमी-ने-स्लाइडिंग-फ्लेक्सिबल-डिस्प्ले-वाले-फोन-का-पेटेंट-कराया

शाओमी ने स्लाइडिंग फ्लेक्सिबल डिस्प्ले वाले फोन का पेटेंट कराया

Listen to this article

बीजिंग, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। शाओमी ने स्लाइडिंग फ्लेक्सिबल डिस्प्ले वाले फोन का पेटेंट कराया है। स्लाइडिंग डिस्प्ले इस फोन के बॉडी में रैप किया हुआ होगा।

एंड्रॉयड एथॉरिटी की रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन का डिजाइन बताता है कि फ्रंट में एक लार्ज डिस्प्ले है, जिसे नीचे की तरफ स्लाइड करने पर इसमें कुछ सेल्फी कैमरे दिखाई देते हैं।

इस डिवाइस का डिस्प्ले इसके बॉटम एज से रैप किया हुआ दिखता है और यह इसके अधिकांश रियर हिस्से को भी कवर करता है।

इससे पहले शाओमी ने क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ फोल्डेबल स्मार्टफोन को पेटेंट कराया है। यह फोन सेल्फी के लिए आगे की तरफ रोटेट होता है और रेगुलर फोटोज के लिए पीछे की तरफ रोटेट होता है।

जेएनएस

.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.

.

...
Xiaomi patented a phone with sliding flexible display
.
.

.