हरिद्वार में आपदा प्रबंधन और अवैध मदरसों पर कार्रवाई

Listen to this article

हरिद्वार के जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक में 15 जून से पहले सभी 12 बाढ़ चौकियों को सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नालों की सफाई और जलभराव वाले 29 चिन्हित स्थलों की सफाई कराने के भी आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी ने सिंचाई और लोक निर्माण विभाग को क्षतिग्रस्त तटबंधों और पुलियों की मरम्मत जल्द करने को कहा है। उन्होंने आपदा नियंत्रण कक्ष के नंबर (9528250926, 9068197350, 01334-223999, टोल फ्री 1077) जारी करते हुए लोगों से किसी भी आपदा की स्थिति में संपर्क करने की अपील की है। बैठक में सीडीओ आकांक्षा कोण्डे और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
दूसरी ओर, उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने तहसील हरिद्वार में चल रहे अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मदरसा ईसा अतुल कुरान (अम्बुवाला पथरी), मदरसा जामिया फरुकिया (बादशापुर), मदरसा इस्लामिया अरबिया इसातुल पुरान (पदार्था धनपुरा), मदरसा इस्लामिया तामिल कुरान (ग्राम इब्राहिमपुर), मदरसा सकलानिया (ग्राम गुर्जर बस्ती पथरी), मदरसा फैज़ ए आम (गुर्जर बस्ती पत्थरी), मदरसा गोसिया रहमानिया तालीमुल कुरान (धनपुरा) और मदरसा दारुल उलूम महमूदिया (ग्राम इब्राहिमपुर) सहित आठ मदरसों को सील कर दिया।