कुंभ मेला कोरोना जांच घोटाला: एसआरटी ने की लैब मैनेजर से पूछताछ,अब सभी लैबो की होगी जांच

Listen to this article

कुंभ मेला 2021 में कोरोना जांच में हुए घोटाले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने अब सभी लैबों की जांच करनी शुरू कर दी है। इसके तहत पहले दिन एसआईटी ने हरिद्वार की नोवस लैब के मैनेजर से घंटों पूछताछ की। नोवस लैब ने कुंभ मेले के अलावा जिलास्तर पर भी जांच की थी। घोटाले की शिकायत आने के बाद अब तक एसआईटी टीम ने मैक्स फर्म की ओर से नलवा लैब हिसार व डॉक्टर लाल चंदानी लैब दिल्ली के टेंडर की जांच की थी। जबकि इसके अलावा 10 और लैब ने कुंभ में टेस्टिंग की थी। जांच में घोटाला पकड़ने के बाद पुलिस ने आरोपी आशीष वशिष्ठ को गिरफ्तार किया था। अब दूसरे नंबर अत्याधिक जांच करने वाली नोवस लैब से पूछताछ शुरू हो चुकी है। इस लैब ने हरिद्वार के 10 स्थानों में जांच की थी। करीब 56 हजार जांच नोवस लैब ने की है। बुधवार की दोपहर को एसआईटी टीम ने लैब की ओर से कुंभ मेले में कामकाज देखने वाले मैनेजर को नोटिस देकर बुलाया और घंटों पूछताछ की। जांच करने की प्रक्रिया से लेकर पोर्टल पर अपलोड और आईडी के संबंध में जानकारी ली। इसके अलावा रुड़की की एक और लैब से एसआईटी पूछताछ कर सकती है। एसआईटी के अधिकारियों का कहना है कि सभी लैबों की जांच की जा रही है। जल्द ही पुलिस नोवस लैब के कर्मचारियों के अलावा कई अन्य लोगों को पूछताछ के लिए बुला सकती है। जबकि कई अन्य लैब को पूछताछ के लिए नोटिस भेजने की तैयारी चल रही है।