हरिद्वार। स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अन्तर्गत वाणिज्य विभाग भारत सरकार द्वारा दिनांक 20 से 26 सितम्बर 2021 तक ‘‘वाणिज्यिक सप्ताह’’ मनाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत आर्थिक विकास, निर्यात व उसकी सम्भावनाओं आदि पर आधारित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, उसी की कड़ी मंे दिनांक 25 सितम्बर, 2021 को एम्ब्रोसिया सरोवर पोर्टिको बढ़हेरी, राजपूताना, निकट पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में प्रातः 10ः30 बजे से एक मेगा एक्सपोर्टर्स कॉनक्लेव आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र हरिद्वार, सुश्री पल्लवी गुप्ता द्वारा दी गयी है।
2021-09-23