लगातार पांचवीं जीत पर जताया जनता का आभार, मदन कौशिक व आदेश चौहान को दी बधाई

Listen to this article


हरिद्वार। मदन कौशिक को लगातार पांचवी बार हरिद्वार सीट से विधायक चुने जाने पर भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य हीरा सिंह बिष्ट ने हरिद्वार विधानसभा की समस्त जनता का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि जीत हमेशा सच्चाई की होती है मदन कौशिक एक सच्चे एवं कुशल जनसेवक हैं जो हमेशा जनता के साथ खड़े रहे हैं जनता ने उनके इन्ही विकास कार्यों को देखते हुए एक बार फिर से उनके ऊपर भरोसा किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक लगातार पांचवी बार जीत ने उनकी लोकप्रियता को साबित किया है। इस अवसर पर मुख्य रूप से चंद्र प्रकाश जोशी,कमल मिश्रा,दलजीत बिष्ट, राजकुमार सिंह,प्रकाश चंद, संजय आदि कार्यकर्ताओं ने जीत की बधाई दी।

राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण समिति ने मदन कौशिक व आदेश चौहान को दी बधाई


हरिद्वार। राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष इं0 मधुसूदन आर्य एवं अन्य पदाधिकारियों ने रानीपुर विधायक आदेश चैहान व हरिद्वार विधायक मदन कौशिक को चुनाव जीतने पर बधाई दी। कहा कि ईश्वर से कामना है कि वो आगे भी ऐसे सफलता की और अग्रसर रखे। उन्होने कहा कि आपने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम अपनी सफलता हासिल की है विमल कुमार गर्ग ने कहा कि सफलता, कामयाबी या जीत नाम कोई भी हो इन सबका अर्थ एक ही है। इन्हें हासिल करना बहुत ही गर्व की बात होती है। सफलता हासिल कर ही लोग इतिहास रचाते हैं। लेकिन इस कामयाबी का फायदा तब ही है जब इसकी खुशी मनाने वाले साथ हों। राजीव राय ने कहा कि भाजपा के दोनों उम्मीदवारों की जीत ने यह साबित किया है कि देश और राज्य के साथ हरिद्वार शहर की जनता को भी भाजपा की विकासवादी छवि पसंद है। इस अवसर पर डॉ विशाल गर्ग, लायन एस आर गुप्ता, सुरेश चन्द्र गुप्ता, अंकुर गोयल, आर के गर्ग, प्रवीण अग्रवाल, कमाल कुमार, जे के शर्मा, यशोदा, करुणा माहेश्वरी, लतिका, समला अग्रवाल, डॉ सुशील श्रीवास्तव, सुबोध कुमार गुप्ता,रश्मि गुप्ता, नरेंद्र बंसल,सरोज बंसल,आर बी माथुर,हेमंत नेगी,पंकज कौशिक,यूतिका अग्रवाल,नरेश रानी गर्ग, राजीव गुप्ता, मनोज अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।