हरिद्वार: जनपद हरिद्वार की ताजा खबरें यहां देखें

Listen to this article

स्थानीय विक्रेता तथा सर्विस सेंटर को दो पहिया वाहन कीमत ब्याज के साथ देने के आदेश

हरिद्वार। जिला उपभोक्ता आयोग ने स्थानीय विक्रेता और उसके सर्विस सेंटर के प्रतिनिधियों को सेवा में कमी करने का दोषी पाया है। आयोग ने स्थानीय विक्रेता तथा सर्विस सेंटर को प्रश्नगत दो पहिया वाहन कीमत 58 हजार 334 रुपये छह प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से,क्षतिपूर्ति, शिकायत खर्च व अधिवक्ता की फीस के रूप में 10 हजार रुपये शिकायतकर्ता को अदा करने के आदेश दिए हैं।पथरी क्षेत्र के गांव ऐथल निवासी शिकायतकर्ता साजिद ने स्थानीय विक्रेताध्डीलर मलिक ऑटोमोबाइल लक्सर रोड धनपुरा, सर्विस सेंटर सतनाम ऑटो आर्यनगर ज्वालापुर और टीवीएस मोटर कम्पनी लिमिटेड चेन्नई के खिलाफ एक शिकायत दायर की थी। दायर शिकायत में बताया था कि उसने स्थानीय विक्रेता से कम्पनी निर्मित एक मोटरसाइकिल 58 हजार 334 रुपये में खरीदी थी। शिकायतकर्ता ने बताया था कि तीनों ने उसे खराब होने पर वारंटी अवधि में निशुल्क ठीक कराने का वादा किया था।लेकिन वारंटी अवधि में उक्त मोटरसाइकिल में तीसरे गियर में डालते ही आवाज आनी शुरू हो गई थी। स्थानीय सर्विस सेंटर को शिकायत की। जिस पर सर्विस सेंटर के मैकेनिक ने रिपेयर कर 1333 रुपये चार्ज लिया था। लेकिन दोबारा फिर वही समस्या बनी रही। इसके बाद दोबारा मैकेनिक ने रिपेयर कर 16 सौ रुपये चार्ज लिए थे। दो बार उक्त मोटरसाइकिल को ठीक कराने के बाद वही समस्या बनी रही। जबकि शिकायतकर्ता ने उक्त दोपहिया वाहन की सभी सर्विस कम्पनी के सर्विस सेंटर पर कराई थी। कोई संतोषजनक कार्यवाही नही होने पर थक हारकर शिकायतकर्ता ने आयोग की शरण ली थी। शिकायत की सुनवाई करने के बाद आयोग अध्यक्ष कंवरसेन, सदस्य अंजना चड्डा और विपिन कुमार ने स्थानीय विक्रेता तथा सर्विस सेंटर को उपभोक्ता सेवा में कमी का दोषी ठहराया है। वहीं, वाहन निर्माता कम्पनी के विरुद्ध शिकायत निरस्त कर दी गई है।

गुजरात प्रदेश आप अध्यक्ष के खिलाफ न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में परिवाद दायर

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालियन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माता के प्रति अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट हरिद्वार की कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है। अधिवक्ता अरुण भदौरिया ने दायर परिवाद में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 कश्मीर से हटाने, राम मंदिर, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना, ऑपरेशन ग्रीन योजना, उत्पादन योजना प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार योजना, गर्भावस्था सहायता योजना, प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, देश के युवाओं के लिए प्रधानमंत्री योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना, जनधन योजना, एक सप्ताह में एक करोड़ 80 लाख 96130 बैंक खाता खोलने जैसे जनहित के रिकॉर्ड कार्य किए हैं। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माता के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करके गुजरात के आप अध्यक्ष ने समस्त देशवासियों की भावनाओं को आघात पहुंचाया है। भदौरिया ने बताया कि पिछले दिनों आप नेता को नोटिस भेजकर इस कृत्य के लिए सार्वजनिक रूप से समस्त देशवासियों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माता हीराबेन से माफी मांगने और भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न करने को कहा गया था। ऐसा न होने पर कोर्ट में सक्षम धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के लिए चेतावनी दी गई थी, लेकिन नोटिस मिलने के बावजूद आप नेता ने लिखित रूप से कोई माफी नहीं मांगी। दायर शिकायत में शिकायतकर्ता अरुण भदौरिया के बयान दर्ज करने के लिए अग्रिम तिथि 21 नवम्बर 2022 तय की है।

नगर में भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने को लेकर कांग्रेसजनों ने की बैठक

हरिद्वार। पंडित नेहरू की जयंती पर हरकी पैड़ी से आयोजित होने वाली भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने के लिए कांग्रेसियों ने चर्चा की। कांग्रेसियों ने कहा कि हरिद्वार में यात्रा ऐतिहासिक होगी। शुक्रवार को मायापुर स्थित भवन में बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत ने कहा कि राहुल गांधी पूरे देश में महंगाई बेरोजगारी के खिलाफ और सांप्रदायिक सौहार्द के लिए भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं उसी के संदर्भ में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूरे प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा व वरिष्ठ कांग्रेसी जनों के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा का आयोजन कर रही है। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि हरिद्वार में भारत जोड़ो यात्रा का आयोजन ऐतिहासिक और अभूतपूर्व होगा। प्रदेश कांग्रेस सदस्य मुरली मनोहर ने कहा कि यात्रा हमें प्रेम और आपसी भाईचारे का संदेश देती है। बैठक का संचालन पूर्व पार्षद अमन गर्ग ने किया। इस मौके पर पार्षद राजीव भार्गव,कैलाश भट्ट,श्रमिक नेता राजेंद्र चुटेला,सोम त्यागी,नितिन तेश्वर,बलराम गिरी कड़क, चोखे लाल, राजेंद्र भारद्वाज,आईटी सेल प्रदेश सचिव शुभम जोशी, तुषार कपिल, मधुकांत गिरी, प्रशांत शर्मा,नितिन यादव,तरुण व्यास,वेदांत उपाध्याय,विमल साटू,याज्ञिक वर्मा,शरद शर्मा, दीपक पांडे, विजय प्रजापति,नितिन कश्यप,जतिन हांडा आदि उपस्थित रहे।

जनसमस्याओं के समाधान की मांग को लेकर नगर मजिस्ट्रेट से मिले व्यापारी

हरिद्वार। जन समस्याओं के समाधान के लिए शहर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और व्यापारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की। जिसमें व्यापारियों ने शहरहित में कई मुद्दों को उठाया। सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में व्यापारियों ने कुशाघाट के समीप व्याप्त गंदगी का मामला उठाया। नाई सोते से हाथी पुल तक नगर निगम द्वारा स्वीकृत ठेकेदारों के अलावा चल रहे सभी फूल के अवैध ठेकों को बंद करने की मांग की। अवैध ठेलियों का मामला भी उठाया। व्यापारियों द्वारा कुशाघाट के समीप सड़कों पर पसरी गंदगी और सीवर बहने जैसी समस्याओं के निवारण हेतु जल्द ही सिंचाई विभाग,नगर निगम और नगर पुलिस अधीक्षक के साथ एक संयुक्त मीटिंग करने का आश्वासन भी दिया गया, और कहा गया कि व्यापारियों द्वारा उठाई गई सभी समस्याओं के स्थाई निवारण हेतु जल्द ही स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा, नाइ सोते से हाथी पुल तक नगर निगम द्वारा स्वीकृत ठेकेदारों के इलावा चल रहे सभी अवैध फूल के ठेकों, लग रहीं अवैध ठेलियों पर जल्द ही एक संयुक्त कार्यवाही की जाएगी, और इसबार सारा सामान पोलीथिन को जब्त कर नगर निगम को नहीं जिला मुख्यालय को भेजा जायेगा। सिटी मजिस्ट्रेट ने आश्वासन दिया कि संयुक्त कार्यवाही की जाएगी। नगर मजिस्ट्रेट ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि सभी व्यापारियों को भी अतिक्रमण से मुक्त शहर के लिए अपने काउंटर नालियों से पीछे रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा। सिटी मजिस्ट्रेट ने जल्द ही शहर के बाहर से आकर बसे लोगों के सत्यापन अभियान चलाए जाने पर भी सहमति जताई। साथ ही निशुल्क पार्किंग की व्यवस्था के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बात करने का भी आश्वासन दिया। बैठक में शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रवीण शर्मा,महामंत्री विमल सक्सेना,कोषाध्यक्ष अनुज गुप्ता,पंकज छाबड़ा,पुनीत त्रिपाठी,दीपक अत्री,चंद्रमोहन सचदेवा,जगमोहन वर्मा,धर्मेन्द्र पाठक ,सौरभ ठाकुर,राजेन्द्र चुटेला,विकास तिवारी आदि मौजूद रहे।

श्रद्धालुओं को कराया शिव सती चरित्र कथा का श्रवण

हरिद्वार। राजघाट कनखल स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में सर्वजन कल्याण के लिए आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के तृतीय दिवस श्री राधा रसिक बिहारी भागवत परिवार सेवा ट्रस्ट के संस्थापक भागवताचार्य पंडित भगवान कृष्ण शास्त्री ने श्रद्धालुओं को शिव सती चरित्र कथा का श्रवण कराया। कथा के मुख्य यजमान योगेश कुमार विश्नोई, ओम एसोसिएट के अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल, समाज सेवी प्रशांत शर्मा, समाजसेवी कुलदीप वालिया, समाजसेवी निखिल बेनीवाल, राघव विश्नोई ने भागवत पूजन कर कथा व्यास से आशीर्वाद लिया।

स्टेट बास्केटबॉल अंडर 14 बालिका एवं बालिक वर्ग टीम में चुने गए चार खिलाड़ी

हरिद्वार। राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए स्टेट बास्केटबॉल अंडर 14 बालक एवं बालिका वर्ग टीम में हरिद्वार के चार खिलाड़ी चयनित हुए हैं। अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज एवं निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने छात्र छात्राओं को आशीर्वाद प्रदान कर सफलता की शुभकामनाएं दी। डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान ने बताया कि 12 से 21 नवम्बर तक हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में आयोजित की जा रही राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए स्टेट अंडर 14 बालक एवं बालिका वर्ग टीम में हरिद्वार के चार खिलाड़ी चुने गए हैं। जिनमें डीएवी पब्लिक स्कूल की कक्षा 7 की छात्रा आराध्या, कक्षा 8 की छात्रा समृद्धि जेटली, कक्षा 6 के छात्र सक्षम शर्मा व डीपीएस के कक्षा 7 के छात्र पर्व शर्मा शामिल है। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी डा.विशाल गर्ग व विकास तिवारी ने टीम में चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरिद्वार की प्रतिभाएं विभिन्न क्षेत्रों में धर्मनगरी एवं प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। इस दौरान दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संस्थापक आशीष भैया, डिस्ट्रिक बास्केटबॉल के अध्यक्ष संजय चतुर्वेदह, भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, विकास तिवारी, संजय चौहान, अमित शर्मा, लव शर्मा आदि मौजूद रहे।

हरिद्वार मुक्केबाजी संघ ने की जिला स्तरीय प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा

हरिद्वार। हरिद्वार मुक्केबाजी संघ ने बैठक कर शनिवार से आयोजित की जा रही दो दिवसीय जिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक को संबोधित करते हुए मुक्केबाजी संघ के जिला अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने कहा कि अभी तक 170 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए पंजीकरण कराया है। जिनमें अधिकांश प्रतिभागी मिनी एवं जूनियर सब वर्ग से हैं। डा.विशाल गर्ग ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के यह छोटे बच्चे आगे चलकर हरिद्वार व उत्तराखण्ड का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य हरिद्वार के बालक बालिकाओं को मुक्केबाजी खेल के प्रति प्रेरित करना है। मुक्केबाजी के खिलाड़ी खेल कोटे से सेना, पुलिस में भर्ती हो सकते हैं। सह सचिव सुधीर जोशी ने बताया कि प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए ट्रैक सूट एवं टी-शर्ट की व्यवस्था की गई है। विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। कोषाध्यक्ष मयंक शर्मा ने कहा कि हरिद्वार मुक्केबाजी संघ विगत 7 वर्षों से हरिद्वार में मुक्केबाजी खेल को ज्यादा से ज्यादा युवाओं तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। संघ द्वारा पांच केंद्रों पर बच्चों को मुक्केबाजी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बैठक में उपस्थित शिखा चौहान ने कहा कि संघ के प्रयासों से बालिकाओं का रूझान भी मुक्केबाजी के प्रति बढ़ रहा है। प्रशिक्षण ले रही बालिकाएं हरिद्वार एवं उत्तराखंड का नाम राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगी। सचिव नवीन चौहान ने बताया कि मुक्केबाजी खेल से शारीरिक एवं मानसिक क्षमताओं का विकास होता है। उन्होंने कहा कि सभी बालक एवं बालिकाओं को मुक्केबाजी का प्रशिक्षण अवश्य लेना चाहिए।

110.66 ग्राम स्मैक के साथ तीन गिरफ्तार, बरेली से जुड़े थे इनके तार

हरिद्वार। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत कोतवाली रानीपुर एवं सीआईयू टीम ने तीन तस्करो को गिरफ्तार कर 110.66 ग्राम स्मैक बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों में दो यूपी के मुजफ्फरनगर व एक हरिद्वार का रहने वाला है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि एसएसपी के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस एवं सीआईयू टीम ने सीओ ऑपरेशन निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मुजफ्फ्रनगर निवासी अमित बंसल पुत्र राकेश बंसल व दीपक बसंल पुत्र जयप्रकाश बंसल निवासी माडी की धर्मशाला, पटेलनगर थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर 47.11 ग्राम स्मैक व इलैक्ट्रोनिक तराजू के साथ गिरफ्तार किया गया। अमित बंसल व दीपक बंसल से कड़ी पूछताछ के बाद राजा उर्फ इरफान पुत्र अशरफ निवासी दादूपुर-गोविंदपुर थाना रानीपुर को उसके घर से 63.55 ग्राम स्मैक व इलैक्ट्रोनिक तराजू के साथ गिरफ्तार किया गया। तीनों से पूछताछ के बाद जानकारी मिली कि बरेली निवासी एक व्यक्ति उन्हें स्मैक सप्लाई करता है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि राजा उर्फ इरफान एनडीपीएस एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में दर्जनों मुकद्मे दर्ज हैं। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में सीआईयू उपनिरीक्षक रंजीत तोमर,औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी अरविन्द रतूड़ी, एसआई समीप पाण्डे, कांस्टेबल संदीप सेमवाल,रवि चौहान एवं सीआईयू कांस्टेबल वसीम शामिल रहे।