बड़ी खबर: हरिद्वार जनपद की ताजा खबरें यहां देखें

Listen to this article

बारात पर चढ़ाई स्कार्पियों,एक की मौत 31 घायल,आरोपी चालक पुलिस हिरासत में

हरिद्वार। थाना बहादराबाद में क्षेत्रान्गर्त धनौरी बहादराबाद रोड पर एक स्कॉर्पियो ने घुड़चढ़ी के दौरान बरातियों को टक्कर मारी दी। शुक्रवार देर रात हुए इस हादसे में एक की मौत हो गई है और 31 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं गुस्साई भीड़ ने चालक को पीट दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रण में लिया। देर रात बहादराबाद धनौरी रोड पर स्थित सरदार फार्म हाउस में ग्राम बेलडा से आई बरात के स्वागत के समय स्कॉर्पियो कार ने बरातियों को टक्कर मार दी। स्कॉर्पियो बहादराबाद से धनोरी की तरफ जा रही थी। घटना में एक बैंड वाला जिसका नाम सागर निवासी रायसी थाना लक्सर की मृत्यु हो गई। दुर्घटना में कुल 31 लोग घायल हुए हैं। घटना से गुस्साई भीड़ ने स्कॉर्पियो चालक से मारपीट की और उसके वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पर मौके पर सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल, थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने मय फोर्स पहुंचकर घायलों को निजी अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मोके पर लगी भीड़ को हटाया व यातायात सामान्य कराया। नाचते बारातियों पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के पहुंच जाने से कई लोग घायल हो गए इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 31 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए अफरा-तफरी के बीच गुस्सा है बारातियों ने कार चालक को जमकर धुनाई कर दी और गाड़ी में तोड़फोड़ भी कर दी गाड़ी में करीब 5 लोग सवार थे सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को बमुश्किल भीड़ से छुड़ाया और सब कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया आरोपी चालक राकेश पुत्र रघुवीर निवासी छुटमलपुर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

स्क्रैप बेचने के नाम पर नौ लाख से अधिक की ठगी

हरिद्वार। स्क्रैप बेचने के नाम पर एक कारोबारी से 9.50लाख हड़पने के मामले में कोर्ट के आदेश पर कोतवाली रानीपुर पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में तहत अहतसाम निवासी गढ़ मीरपुर ने बताया कि उसका स्क्रैप का कारोबार है। उसे एक फोन कॉल आई,कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम मनोज बताया। उसने कहा कि वह में मैसर्स गणेश इंटरप्राइजेज के मालिक गणेश प्रहलाद जायसवाल निवासी समर्थ निवास ग्राउंड फ्लोर सिद्धिविनायक मंदिर क्रांति चैक रावेर जलगांव महाराष्ट्र के साथ स्क्रैप का कारोबार करता है। उन्होंने यूपी के गांव मोतीपुर तहसील नानपारा जिला बहराइच में करीब 250 टन लोहे का स्क्रैप खरीदा है। जिसे वह बेच रहे हैं उनका सौदा 30 प्रति किलो के हिसाब से तय हो गया है। आरोप है कि 11000 लेने के बाद बहराइच में एक ट्रक में माल लगवा दिया गया, जिसके बाद उसने फर्म के खाते में 9.30 लाख की रकम ट्रांसफर्र कर दी। आरोप है कि ना तो उसे ई-वे बिल मिला ना ही यहां माल पहुंचा। कई दिन गुजरने के बाद आरोपियों ने मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिए। मौके पर पहुंचने पर उस कथा मिल के मालिक ने बताया कि उन्हें भी केवल 20000 की रकम दी गई। है जबकि अन्य रकम शेष है। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट के अनुसार आरोपी मनोज गणेश प्रहलाद जायसवाल अंकित जगदीश के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है ।

बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर फूंका पुतला

हरिद्वार। देहरादून में भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग कर रहे युवाओं पर पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोशनाबाद स्थित नवोदय चैक पर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला दहन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता राजबीर सिंह चैहान, कार्यक्रम संयोजक अभिषेक शर्मा ने कहा कि बीजेपी सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे रही। युवा घोटालों की जांच के लिए सड़क पर उतर रहे है तो उन्हें लाठी डंडों से पीटा जा रहा है। सरकार की दमनकारी नीतियां युवाओं पर भारी पड़ रही है। शिवालिक नगर ब्लॉक अध्यक्ष अमित नौटियाल ने कहा कि बीजेपी सरकार पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। रोजगार के नाम पर युवाओं के साथ धोखा किया जा रहा है। सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। बेरोजगार युवा,किसान,मजदूर,व्यापारी सभी वर्ग सरकार की जनविरोधी नीतियों से परेशान है। प्रदर्शन व पुतला दहन करने वालों में कैलाश प्रधान, संदीप प्रधान, रकित वालिया,बीके सिन्हा, मनीष कुमार, नितिन त्यागी, लव चैहान, आशीष सैनी, वासु नौटियाल, अंकित, प्रदीप, मोनू, हरीश, मोगली, महिपाल सिंह, अमन कुमार आदि शामिल रहे।

एई जेई परीक्षा पेपर लीक मामले में दो गिरफ्तार

गिरफ्तार तीनों आरोपी मुख्य आरोपी का रिश्तेदार,एसआईटी को मिले कई अहम सुराग

हरिद्वार। एई और जेई परीक्षाओं के पेपर लीक मामले की जांच कर रही एसआईटी ने दो सगे भाईयों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी संदीप व अमित पुत्र स्व.मांगेराम निवासी ग्राम कुलचन्दपुर उर्फ नथौड़ी थाना गागलहेड़ी सहारनपुर यूपी पूर्व में गिरफ्तार हो चुके संजीव दुबे के भाई हैं। रोशनाबाद स्थित जिला पुलिस कार्यालय में पत्रकारों को जानकरी देते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि संदीप ने हरिद्वार में भारत माता मंदिर के समीप एक घर्मशाला में लीक किए गए पेपर को अभ्यर्थियों को पढवाने के दौरान निगरानी की थी। जबकि अमित ने सहारनपुर के हसनपुर में पेपर पढ़ रहे अभयर्थियों की निगरानी की थी। दोनों मोटे पैसों के लालच में मुख्य आरोपी संजीव दुबे का साथ रहे थे। आरोपियों से पूछताछ के दौरान एसआईटी को कई अहम सुराग मिले हैं। ़इसके अलावा पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामले में भी एसआईटी ने एक और गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार किया गया सुरेश उर्फ मनत्तू पुत्र किशना निवासी ग्राम नलहेडा, सहारनपुर उत्तर प्रदेश मुख्य आरोपी संजीव दुबे का मामा है। सुरेश उर्फ मनतु ने मोटी रकम के लालच में बिहारीगढ़ स्थित रिजॉर्ट में अभ्यर्थियों को पटवारी परीक्षा का पेपर पढ़वाने और उनकी निगरानी करने की जिम्मेदारी निभायी थी। उसने 20 हजार रुपए एडवांस लिए थे। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रिजाॅर्ट में लीक किया गया पेपर पढ़ने पहुंचे अभ्यर्थियों को भी चिन्हित कर जरूरी साक्ष्य इकठ्ठा किए जा रहे हैं। पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एसआईटी द्वारा अभी तक तेरह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिनमें सुरेश उर्फ मनतू तेरहवां आरोपी है। एसआईटी लोक सेवा आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव चुर्तेवेदी,संजीव चतुर्वेदी की पत्नि रितु चतुर्वेदी, मनीष कुमार,प्रमोद कुमार,राजपाल,संजीव कुमार उर्फ संजीव दुबे, रामकुमार, सोनू उर्फ खड़कू, दीपक, सौरभ, अंकुश, अभयराम व सुरेश उर्फ मनतू को गिरफ्तार कर चुकी है।