बड़ी खबर: एसटीएफ और बहादराबाद पुलिस ने दबोचे दो नशा तस्कर

Listen to this article

नशीली दवाओं का जखीरा बरामद, पुलिस दवा सप्लायर की तलाश में जुटी

हरिद्वार। एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नशीली दवाईयों के जखीरे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अलग-अलग स्कूटी पर नशीली दवाईयां लेकर जा रहे मनीष सिह पुत्र जयपाल सिह निवासी ग्राम सीतापुर हरिद्वार व सिद्दान्त सिह पुत्र स्व.शिवकुमार सिह निवासी मकान नंबर 484 विकास कालोनी रानीपुर मोड हरिद्वार को एसटीएफ और बहादराबाद पुलिस टीम ने बोंग्ला तिराहे से गिरफ्तार किया गया है। दोनों के कब्जे से 3840 ट्रामाडोल कैप्सूल, 54600 एलप्परा जोलम टेबलेट, 100 सीसी कोडाइन सिरप बरामद की गयी हैं। दोनों स्कूटी को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि बरामद दवाईयां उन्हें सुशान्त मेहता पुत्र विनोद मेहता निवासी जुर्सकन्ट्री ज्वालापुर ने सप्लाई की थी। एसटीएफ व पुलिस सुशान्त मेहता की तलाश में जुट गयी है। टीम में एसटीएफ एएनटीएफ के निरीक्षक शरदचन्द्र गुसांई,एसटीएफ एएनटीएफ के एएसआई चिरंजीत सिंह,एसटीएफ एएनटीफ के कांस्टेबल दीपक नेगी व वीरेंद्र राणा तथा बहादराबाद थाने के एसआई अशोक सिरसवाल,कांस्टेबल मदनपाल व वीरेंद्र चैहान शामिल रहे।