बड़ी खबर: तत्कालीन थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी समेत 10 के खिलाफ मुकदमा, देखें किस थाने का मामला?

Listen to this article

हरिद्वार। महिला को थाने में लाकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए पिटाई करने के मामले में सिडकुल थाने के तत्कालीन प्रभारी प्रशांत बहुगुणा और कोर्ट चौकी प्रभारी दिलवर सिंह और दो सिपाही सहित 10 लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि पति-पत्नी के साथ मारपीट के मामले में एसओ समेत चार पुलिसकर्मियों ने उल्टा महिला को थाने लाकर बुरी तरह पिटाई की। पुलिस ने एससी एसटी एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।