ताजा खबर: स्वस्थ जीवन ही वास्तविक धन है”-प्रवीणचन्द्र झा

Listen to this article

चिकित्सालय में शिविर का आयोजन

हरिद्वार। बीएचईएल चिकित्सा विभाग द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला में“मेरा भारत-स्वस्थ भारत अभियान” के अंतर्गत तथा आम जन मानस में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए मुख्य चिकित्सालय में एक शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन भेल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक प्रवीण चन्द्र झा ने किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रवीण चन्द्र झा ने कहा कि हम अपनी जीवन शैली, खानपान तथा व्यायाम को बढ़ावा देकर बीमारियों की सम्भावना को काफी हद तक कम कर सकते हैं। उन्होंने शिविर के आयोजन के लिए चिकित्सा विभाग की प्रशंसा की तथा भविष्य में भी इस प्रकार के जन उपयोगी कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया। शिविर में स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न विषयों पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया तथापतंजलि योगपीठ की योग प्रशिक्षक श्रीमती प्रतिभा सैनी द्वारा द्वारा विभिन्न योगासानों एवं प्राणायाम का भी अभ्यास कराया गया। इस अभियान के अंतर्गत एक हेल्थ स्क्रीनिंग कैम्प लगाया गया जिसमें अनेक बीएचईएल कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य शविरि के अंतर्गत एक साइकिल रैली भी आयोजित की गई जिसे श्री झा ने रवाना किया। कार्यक्रम में ऋृषिकुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय से आये चिकित्सकों ने आयुष तथा स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। महाप्रबंधक (चिकित्सा) डा.शारदा स्वरूप ने अतिथियों का स्वागत किया तथा आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बीएचईएल लेडीज क्लब की संरक्षिका श्रीमती सुलेखा झा, महाप्रबंधक (प्रभारी) सीएफएफपी वी.के.रायजादा,अनेक महाप्रबन्धक, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टॉफ के सदस्यतथा श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का समन्वय डा.एस.पी.सिंह,प्रमुख(ईएनटी)तथा कार्यक्रम का संचालन डा.यू.एस. शिल्पी, परामर्शदाता (मेडिसिन) ने किया।