ढाबे में ग्राहकों को शराब पिलाने पर मालिक गिरफ्तार
हरिद्वार। होटल ढाबों में शराब पिलाने के मामले में कार्रवाई करते हुए ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने ट्रक यूनियन के आसपास स्थित होटल ढाबों में चैकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान बत्रा चिकन सेंटर में 4 व्यक्तियों को खुलेआम शराब पीते देख पुलिस ने होटल स्वामी गौरव बत्रा पुत्र स्व.शांतिलाल निवासी रघुनाथ नगर टैगोर गार्डन दिल्ली हाल निवासी जुर्स कंट्री को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान शराब पी रहे लोग मौके से फरार हो गए। मौके से पुलिस ने शराब की बोतलें व डिस्पोजल गिलास आदि बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए होटल स्वामी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एाआई जयवीर रावत, हेड कांस्टेबल जसवीर चौहान व कांस्टेबल आलोक नेगी शामिल रहे।
अलग-अलग मामलों में तीन दबोचे
हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पंकज पुत्र कन्हैया लाल निवासी हरदेव धाम आर्पाटमेन्ट हरिपुर कलां थाना रायवाला, देहरादून व प्रियांशु उर्फ मैक्स पुत्र विजय निवासी वाल्मिकी बस्ती मेला अस्पताल के सामने हरिद्वार को अवैध शराब के साथ गिरफ्मार किया गया। दोनों के कब्जे से 24-24 पव्वे बरामद हुए हैं। इसके अलावा चेकिंग के दौरान हिलबाई पास रोड़ आयकर विभाग कार्यालय के पास से राहुल पुत्र राजकुमार निवासी हनुमानगढ़ राजस्थान हाल निवासी रावली महदूद को चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया।
फरार चल रहे दो आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने फायरिंग कर हत्या का प्रयास करने के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के कब्जे से चाकू बरामद किए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुंसाई गली भीमगोडा निवासी कपिल अग्रवाल ने मनोहर लाल, आलोक, गौरव गुसांई उर्फ मौल्ला व सुमित को नामजद करते हुए गोली चलाकर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने चमगादड़ टापू से गौरव गुंसाई उर्फ मौल्ला पुत्र स्व. चांदप्रकाश निवासी कांगडा मन्दिर के पास हरकी पैडी व सुमित पुत्र स्व.कैलाशचन्द गुप्ता निवासी महिन्द्रा पार्क दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला,एसएसआई आनन्द मेहरा,एसआई मुकेश थलेड़ी, कांस्टेबल मुकेश डिगरी व नवीन क्षेत्री शामिल रहे।