ताजा खबरें: हरिद्वार जनपद की क्राइम न्यूज़, यहां देखें

Listen to this article

बाइक से स्मैक की तस्करी करते दबोचा

हरिद्वार। थाना बहादराबाद पुलिस ने स्मैक की तस्करी करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। कोर कालेज के पास बाइक से स्मैक की तस्करी करते दबोचे गए आरोपी इकराम पुत्र अकबर निवासी ग्राम भारापुर थाना बहादराबाद के कब्जे से 4.88 ग्राम स्मैक बरामद की गयी है। तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। पुलिस टीम में एसआई हेमदत्त भारद्वाज, कांस्टेबल दिनेश चौहान व पंकज ध्यानी शामिल रहे।

दुकान से तराजू चोरी कर भाग रहे युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंपा

हरिद्वार। दुकान से इलेक्ट्रॉनिक तराजू चोरी कर भाग कर रहे बाइक सवार को दुकानदार ने आसपास के लोगों की मदद से पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी की पिटाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को अपने साथ कोतवाली ले गयी ओर चोरी के मुकद्मे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कनखल निवासी प्रतीक गुप्ता की ज्वालापुर के सुभाष नगर में यस आशा चक्की एवं डेविनल स्टेट के नाम से दुकान है। बृहस्पतिवार को एक बाइक सवार युवक दुकान पर पहुंचा और दुकान में रखा इलेक्ट्रॉनिक तराजू उठा कर भागने लगा। युवक को तराजू ले जाता देख प्रतीक गुप्ता के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने पीछा कर युवक को पकड़ लिया। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को सूचना देने पर मौके पर पहुंचे चेतक पुलिसर्मी आरोपी युवक सुखविंदर सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी वीना एनक्लेव टिहरी विस्थापित कॉलोनी कोतवाली रानीपुर को थाने ले आए। आरोपी के खिलाफ चोरी का मुकद्मा दर्ज करने के साथ घटना में प्रयुक्त बाइक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया।

नशा तस्कर गांजे सहित पकड़ा गया

हरिद्वार। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत शराब,स्मैक,चरस आदि मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना सिडकुल पुलिस ने एक नशा तस्कर को गांजे समेत गिरफ्तार किया है। इन्द्रलोक कालोनी से गिरफ्तार किए गए तस्कर पवन कुमार पाल उर्फ पप्पन पुत्र गिरधारी पाल निवासी मानकपुर आदमपुर थाना झबरेडा हाल निवासी ब्रह्मपुरी रावली महदूद थाना सिडकुल के कब्जे से 1 किलो 315 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर चालान कर जेल भेज दिया। पुलिस टीम में एसआई बलवन्त सिंह, कांस्टेबल सुनील तोमर व विजय नेगी शामिल रहे।