चारधाम यात्रा के लिए आए श्रद्धालु भक्तों को दिया आशीर्वचन
हरिद्वार। निर्धन निकेतन आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी ऋषि रामकृष्ण महाराज ने कहा कि धर्म के मार्ग पर चलने वालों की हमेशा जीत होती है। सभी को धर्मानुकुल आचरण करते हुए मानव सेवा में योगदान करना चाहिए। चारधाम यात्रा के लिए आए श्रद्धालु भक्तों को आशीर्वचन देते हुए स्वामी ऋषि रामकृष्ण महाराज ने कहा कि उत्तराखंड के कण-कण में देवताओं का वास है। इसीलिए उत्तराखंड को देवभूमि कहा गया है। चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थ की मर्यादा का पालन करते हुए धर्मानुकुल आचरण करें। तीर्थ स्थलों पर किसी प्रकार की गंदगी ना करें और व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा का शुभारंभ हरिद्वार से होता है। यात्रा शुरू करने से पूर्व गंगा स्नान करें और गंगा की पवित्रता, निर्मलता, अविरलता बनाए रखने का संकल्प लें। मां गंगा की कृपा से सभी की यात्रा मंगलमय होगी। पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि संत रूपी गुरू ही साधक के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करते हैं। संतों के सानिध्य में प्राप्त ज्ञान और अध्यात्म की शिक्षा शिष्य की प्रगति का मार्ग प्रशस्त करते हैं। संतों के उपदेशों का पालन करते हुए धर्म के प्रचार प्रसार में योगदान करें। स्वामी शिवानन्द भारती ने कहा कि गंगा और चारधाम करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र हैं। यात्रा के दौरान सात्विक आचरण करने से अधिक पुण्य फल की प्राप्ति होती है। जिससे परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है और कष्ट दूर होते हैं।