क्राइम न्यूज़: हरिद्वार जनपद में अपराध और पुलिस कार्रवाई की ख़बरें, यहां देखें

Listen to this article

लाखों की स्मैक सहित दो ड्रग डीलर गिरफ्तार

यूपी के शाहजहांपुर के रहने वाले हैं ड्रग डीलर
हरिद्वार। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन तथा नशा मुक्त भारत जन जागरूकता पखवाड़ा के तहत नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए बहादराबाद पुलिस ने स्मैक समेत उत्तर प्रदेश के दो ड्रग डीलर को गिरफ्तार किया है। आमजन की सूचना पर पुराना पथरी पावर हाउस के पास से गिरफ्तार किए गए नाजिम पुत्र आरिफ व रेहान अली पुत्र शाहिद अली निवासी ग्राम उनकला थाना निगोही जिला शाहजहांपुर यूपी के कब्जे से पुलिस ने 152 ग्राम स्मैक बरामद की है। बरामद स्मैक की कीमत करीब 15 लाख रूपए है। रोशनाबाद स्थित जिला पुलिस कार्यालय में पत्रकारवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एसपी क्राइम रेखा यादव ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि वे खुद भी स्मैक पीने के आदी है तथा बरेली व शाहजहापुर से स्मैक लाकर यहां फुटकर में बेच देते है।ं जिससे उनका स्मैक पीने का शौक भी पूरा हो जाता है और अच्छी कमाई भी हो जाती है। बताया कि दोनों बरेली से स्मैक किससे लाए थे और यहां किसे पहुंचानी थी। इस संबंध में जानकारी जुटायी जा रही है साथ ही दोनों के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अनिल चौहान, एसआई अशोक सिरसवाल, कांस्टेबल सुनील, राहुल व पीआरडी जवान अमजद शामिल रहे।

पुलिस ने दबोचा फोन स्नेचर

हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने युवती का फोन छीनकर फरार हुए स्नेचर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल फोन और बाइक बरामद की है। सुभाषनगर निवासी युवती ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मोबाइल फोन छीन कर फरार हो जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर आरोपी समोहिल उर्फ इस्माईल पुत्र दिलशाद निवासी संगीता टाकीज के पास पीठ बाजार ज्वालापुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई विकास रावत, कांस्टेबल बृजमोहन सिंह व हेमंत पुरोहित शामिल रहे।

15 पेटी देशी शराब सहित तस्कर दबोचा

हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने कार से शराब तस्करी कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से देशी शराब की 15 पेटी बरामद की गयी हैं। शराब तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। जियापोता तिराहे से गिरफ्तार किए गए आरोपी राधे पुत्र मुकुट सिंह निवासी हुसैनपुर थाना गुन्नौर जिला संभल यूपी हाल निवासी रानी गली भूपतवाला के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, एसआई देवेंद्र सिंह तोमर, एसआई उपेंद्र सिंह, कांस्टेबल सतेंद्र सिंह, बलवंत सिंह व पप्पू शामिल रहे।