ताजा खबर: जनपद हरिद्वार की ताजा खबरें यहां देखें

Listen to this article

नवनियुक्त उपाध्यक्ष ने संभाला प्राधिकरण उपाध्यक्ष का कार्यभार

हरिद्वार। हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के नवनियुक्त उपाध्यक्ष अंशुल सिंह (आई0ए0एस0) ने शनिवार को हरकीपौडी पर माँ गंगा का पूजन कर मॉ गंगा से सफल कार्यकाल की कामना के संकल्प के साथ आशीर्वाद प्राप्त किया। गंगा पूजन करने के उपरान्त श्री सिंह ने हरिद्वार-रूडकी विकास प्राधिकरण कार्यालय पहुचकर अपना पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व अंशुल सिंह का विकास प्राधिकरण कार्यालय पहुँचने पर सचिव सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया।

हरियाणा प्रतिनिधि सभा के प्रधान द्वारा गुकाविवि को बदनाम करने की साजिश

कुलाधिपति के नेतृत्व में विश्वविद्यालय लगातार अपनी गरिमा की ओर अग्रसर

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी (सम विश्वविद्यालय), पूर्व में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय शैक्षिक जगत में अपनी विशिष्ट गौरवमयी छवि के रूप में एक विश्वविख्यात शैक्षणिक संस्था है। अपनी पौराणिक एवं अद्वितीय गरिमा को स्थापित करने में यहां के तत्समय से वर्तमान तक विद्यमान आर्य जगत के विद्वानों के अतिरिक्त प्राध्यापकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों एवं छात्र.छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। देश व दुनिया में विश्वविद्यालय में पढ़े-लिखे महानुभावों ने गुरुकुल की पताका को अलग-अलग स्थानों पर फहराया है। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय में 121वर्षों में जितने नये आयाम स्थापित किये हैं यह किसी से छिपा नहीं है मगर पिछले चार सालों से विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा0 सत्यपाल सिंह ने पूर्ण निष्ठा के साथ शैक्षिक वातावरण को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। विश्वविद्यालय का उद्धार व विकास निस्वार्थ रूप से इनके द्वारा किया जा रहा है जिससे सभाओं की आंखों में डा0 सत्यपाल सिंह चुभ रहे हैं। रोहतक के दयानन्द मठ में जिस तरह से डा0 सत्यपाल सिंह को निशाना बनाया गया यह बिल्कुल गलत व निंदनीय है क्योंकि हरियाणा प्रतिनिधि सभा के प्रधान श्रीराधा कृष्ण द्वारा स्वामी श्रद्धानन्द की तपस्थली गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय को देश में बदनाम करने की साजिश किसी से छिपी नहीं है। डा0 राजेन्द्र विद्यालंकार ने रोहतक में जो बोला वह एक छिछोरापन,मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है कि स्वामी श्रद्धानंद द्वारा स्थापित गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा0 सत्यपाल सिंह के संदर्भ में झूठी ओर तथ्यहीन बयान देकर आर्य समाज के लोगों को भडकाने का कार्य किया जा रहा है जो अशोभनीय व निंदनीय है हम सब शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी इसकी घोर निंदा व भर्त्सना करते है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2010 में विश्वविद्यालय पर आये संकट के समय किसी भी आर्य प्रतिनिधि सभा का कोई सदस्य पदाधिकारी सहयोग हेतु नहीं आया,उस कालान्तर में विश्वविद्यालय में कार्यरत शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने स्वयं चन्दा इकट्ठा कर विश्वविद्यालय को बचाने की लडाई लडी। आर्य समाज सभाओं का इतिहास इस बात का गवाह है कि स्वामी श्रद्धानंद द्वारा स्थापित गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय की जमीनों को बेचने का काम पूर्व में सभाओं द्वारा किया गया है लेकिन सभाओं के प्रतिनिधि आर्य समाज के बीच यह भी ढिंढोरा पीट रहे हैं कि गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय को सरकार से बचाने कार्य किया जायेगा।

उ0प्र0 के मुख्यमंत्री से तीन विकासखण्डों में सिंचाई के लिए 665 क्यूसेक पानी की मांग

प्रदेश के सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने योगी आदित्यनाथ मिलकर सौंपा पत्र

हरिद्वार। प्रदेश के लोक निर्माण,पर्यटन,सिंचाई,लघु सिंचाई,पंचायती राज, मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट कर संयुक्त निरिक्षण के पश्चात टिहरी बांध से उत्तर प्रदेश को उपलब्ध हो रहे अतिरिक्त पानी में से जनपद हरिद्वार के भगवानपुर आदि क्षेत्रों में सिंचाई हेतु 665 क्यूसेक पानी देने का अनुरोध किया। प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, पंचायती राज, मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट कर टिहरी बांध से उत्तर प्रदेश को उपलब्ध हो रहे अतिरिक्त 4879 क्यूसेक पानी में से जनपद हरिद्वार के भगवानपुर सहित तीन विकासखण्डों के 74 गांवों की 18280 हेक्टेयर सिंचित भूमि में सिंचाई सुविधा प्रदान करने हेतु 35 किलोमीटर लंबी इकबालपुर नहर प्रणाली एवं कनखल और जगजीतपुर नहर की क्षमता विस्तार किए जाने के लिए संयुक्त निरिक्षण के पश्चात 665 क्यूसेक पानी देने का अनुरोध किया।

सत्य स्नेह ही व्यक्ति को सच्चा जीवन साथी प्रदान करता है -स्वामी विज्ञानांद जी महाराज

हरिद्वार। श्रीगीता विज्ञान आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा है कि सत्य स्नेह ही व्यक्ति को सच्चा जीवन साथी प्रदान करता है और व्यक्ति यदि किसी चीज को प्राप्त करने की इच्छाशक्ति दृढ़ कर ले तो वह उसे अवश्य प्राप्त होती है। वे आज राजा गार्डन स्थित श्री हनुमान मंदिर सत्संग हॉल में श्रीकृष्ण रुक्मणी विवाह की कथा का परमानंद प्रदान कर रहे थे।

महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने चलाया जनसंपर्क अभियान

हरिद्वार। केंद्र सरकार का नौ वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे महा जनसंपर्क अभियान के तहत शिवालिक नगर महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष रीना तोमर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क अभियान चलाया गया। केंद्र एवं राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया गया। रीना तोमर ने कहा कि नौ वर्षो का कार्यकाल उपलब्धियों भरा है। देश आर्थिक रूप से मजबूत हो रहा है। लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। महिलाओं को उचित सम्मान दिलाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं।

इएमए कार्यालय में समारोह पूर्वक मनाया गया राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस

चिकित्सकों का सम्मान करना समाज का दायित्व-डा.केपीएस चौहान

हरिद्वार। इएमए के ज्वालापुर स्थित केंद्रीय कार्यालय बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड कैंसर रिसर्च सेंटर में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। समारोह में इ.एम.ए.के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.केपीएस चौहान ने कहा कि समाज के प्रति चिकित्सकों की सेवा एवं समर्पण व सम्मान में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस भारतरत्न से सम्मानित देश के महान चिकित्सक बीसी राय को समर्पित है। डा.चौहान ने कहा कि चिकित्सक ये कभी नहीं चाहता कि समाज उसे सम्मानित करें लेकिन समाज का कर्तव्य बनता है कि जो चिकित्सक अपना पूरा समय और जीवन मरीज के स्वास्थ्य की रक्षा करने में ही लगा देता है। समाज के द्वारा उसे सम्मान दिया जाना अनिवार्य है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डा.मुकेश चौहान, डा.वीएल अलखानिया,डा.ऋचा आर्य,डा.एमएस कश्यप,डा.सीपी रतूड़ी,डा.समीर यादव,डा.कमलेश खंडूड़ी, नीलम भारती,एमटी अंसारी,डा.एसके अग्रवाल,डा.एपी अग्रवाल,डा.अशोक कुशवाहा,डा.बी.बी.कुमार,डा.अर्सलान,डा.आफाक,डा.गुलाम साबिर,डा.मनोज पंवार,डा.संजय मेहता,डा.आदेश शर्मा, डा.चांद उस्मान,डा.रासिद अब्बासी,डा.राकेश कुमार,डा.संदीप पाल,डा.विक्रम सिंह चौहान,डा.एसके भटनागर,शमा परवीन,हिना कुशवाहा,मंजुला होलकर,लक्ष्मी कुशवाहा,विनीत सहगल आदि मोजूद रहे।

सपा प्रमुख के जन्मदिन पर सपा कार्यकर्ताओं ने मरीजों को फल वितरित किए

हरिद्वार। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के 50वें जन्मदिन पर प्रदेश उपाध्यक्ष डा.राजेंद्र पाराशर, प्रदेश सचिव महंत शुभम गिरी व महानगर अध्यक्ष लवकुमार दत्ता के संयोजन में ललतारो पुल स्थित शहर सपा कार्यालय केक काटकर एवं जिला अस्तपाल में मरीजों को फल वितरित कर सपा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव की दीघार्यू की कामना की। इस दौरान सपा प्रदेश उपाध्यक्ष डा.राजेंद्र पाराशर व प्रदेश सचिव महंत शुभम गिरी ने कहा कि अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री काल में यूपी में किए गए विकास कार्यो को आज भी जनता याद करती है। महानगर अध्यक्ष लवकुमार दत्ता ने कहा कि अखिलेश यादव की विकासवादी सोच को आगे बढ़ाते हुए सपा को मजबूत करने का काम किया जा रहा है। युवा वर्ग लगातार सपा की रीति नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी के साथ जुड़ रहा है। बिना भेदभाव के पार्टी में सभी को उचित सम्मान दिया जाता है। अखिलेश यादव लगातार भाजपा की जनविरोधी नीतियों का खुलकर सामना कर रहे हैं। विपक्ष पर दबाव बनाकर भाजपा अपनी औछी मानसिकता दर्शा रही है। इस अवसर पर सोमनाथ प्रधान, मांगेराम प्रधान, अजय अग्रवाल, नेमचंद कोरी, मंगल सिंह, वसीम, सुभाष सिंह, जयराम सैनी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को केक खिलाकर शुभकामनाएं दी।

समाज में चिकित्सकों का अनुकरणीय योगदान-डा.विशाल गर्ग

हरिद्वार। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के उपलक्ष्य में वरिष्ठ भाजपा नेता व सामाजिक कार्यकर्ता डा.विशाल गर्ग ने चिकित्सा सेवा में अनुकरणीय योगदान दे रहे चिकित्सकों को सम्मानित किया। डा.एनके अग्रवाल, डा.ऋषभ दीक्षित,डा.राम शर्मा,डा.उदय वडेरा, डा.अंशुल श्रीमाली, डा.अभिषेक गोयल,डा.चिराग वडेरा,डा.शौर्य शर्मा,डा.सुशील शर्मा आदि चिकित्सकों को फूल एवं बुके देकर उत्साह बढ़ाया। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता डा.विशाल गर्ग ने कहा कि चिकित्सक रात दिन रोगियों की सेवा में अपना जीवन समर्पित रखते हैं। विकट परिस्थितियों में भी चिकित्सक धैर्य के साथ रोगियों का इलाज कर जीवन प्रदान करते हैं। चिकित्सकों का जितना भी सम्मान किया जाए, उतना कम है।

अखिलेश यादव के जन्म दिवस पर सपा कार्यकर्ताओं ने लगाए पौधे

हरिद्वार। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्म दिवस पर युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव आशीष यादव के नेतृत्व में नहर पटरी मार्ग पर वृक्षारोपण कर कार्यकर्ताओं को बधाई दी। आशीष यादव ने कहा कि प्रत्येक वर्ष समाजवादी युवजन सभा अखिलेश यादव के जन्म दिवस पर वृक्षारोपण करके मनाती चली आ रही है। इस अवसर पर चंद्रशेखर यादव,विजय यादव,शिवकुमार कश्यप, प्रिंस, अभि यादव, आदित्य, सोनू सिंह, शिवराम, आदेश उपाध्याय, मंगता हसन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाए पुलिस प्रशासन-चरणजीत पाहवा

हरिद्वार। भैरव सेना संगठन के जिलाध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने एसपी सिटी को शिकायती पत्र देकर धर्मनगरी में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने की मांग की है। चरणजीत पाहवा ने कहा कि धर्मनगरी में बस अड्डे सहित कई स्थानों खुलेआम अवैध रूप से जुए का कारोबार चलाया जा रहा है। धर्मनगरी में चल रहे जुए के अवैध कारोबार के चलते युवा वर्ग भी जुए की लत का शिकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन को कड़े कदम उठाने चाहिए। सावन का महीना शुरू हो रहा है। कांवड़ियों का आना जाना भी शुरू हो गया है। ऐसे में धर्मनगरी में चल रहे जुआ, शराब व अन्य मादक पदार्थो के धंधे पर पूरी तरह अंकुश लगाया जाना चाहिए।

संकल्प वेलफेयर सोसाइटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

हरिद्वार। संकल्प वेल्फेयर सोसाइटी की और से शनिवार को ब्लड बैंक में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 31 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। जिसे ब्लड बैंक को सौंप दिया गया। इस अवसर पर डा.रविंद्र चौहान ने कहा कि रक्त दान करने से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती। संकल्प वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष रविश भटीजा ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं हैं। रक्तदाता द्वारा दिया गया रक्त किसी जरूरतमंद व बीमार व्यक्ति का जीवन बचाता है। सभी को रक्तदान का महत्व समझते हुए रक्तदान अवश्य करना चाहिए। साथ ही दूसरों को भी रक्तदान के प्रति जागरूक करना चाहिए। रक्तदान करने वालो में रविश भटीजा,अंकित माहेश्वरी,ऋषि सरीन,आशीष राघव,मनीष धीमान,सौरव अवस्थी,रविंद्र नेगी,कुलदीप, राहुल चौहान,निखिल दीवान,राजेश कुमार,हिरदेश गौड़,विश्रांत शर्मा,नागेश तोमर,सुमित ठाकुर,आशीष अरोड़ा,पंकज कोरी,रिपुल चड्डा,हेमंत शर्मा ,हितेश भटीजा,गर्वित आहूजा, आदित्य खन्ना आदि शामिल रहे। शिविर के संचालन में डा.रविंद्र चौहान,उमेश सैनी,महावीर चौहान,राखी जितवांत,मनोज चमोली,नवीन बिंजोला,दिनेश लखेड़ा ,सिमरन आदि ने सहयोग किया।

व्यापारियों ने की नालों की सफाई कराने की मांग

हरिद्वार। न्यू हरिद्वार चंद्राचार्य चौक व्यापार मंडल के व्यापारियों ने बैठक कर क्षेत्र में होने वाले जलभराव पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नालों की सफाई ठीक ढंग से कराने की मांग की है। बैठक को संबोधित करते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष मृदुल कौशिक ने कहा कि नालों की सही ढंग से सफाई ना होने के कारण 6 दिन पूर्व क्षेत्र में हुए जलभराव के कारण व्यापारियों व स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था। अभी भी नालों के स्लेब हटाए बिना ही कहीं कहीं से कूड़ा निकाला जा रहा है। नालों की ठीक तरह से सफाई नहीं होने के कारण बरसाती पानी की निकासी नहीं हो पाती है। जिससे हर साल जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ता है। बैठक में कोषाध्यक्ष सुनील गुलाटी,मनीष सचदेवा,सतनाम भाटिया,नीरज,विमल मल्होत्रा, नितिन शर्मा, बबलू सिंह, दीपांकर चक्रपाणि, विकास कुकरेजा,हिमांशु सैनी,जयपाल सिंह, पंडित विजेंद्र, सुरेंद्र अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, संजय द्विवेदी, जलालुद्दीन आदि व्यापारी मौजूद रहे।

मां भगवती ही करती है समस्त संसार का संचालन -स्वामी हरिचेतनानंद

हरिद्वार। खड़खड़ी स्थित निर्धन निकेतन आश्रम में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा के अंतिम दिन श्रद्धालु भक्तों को कथा श्रवण कराते हुए कथा व्यास महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने कहा कि नवरात्रि में श्रीमद् देवी भागवत कथा श्रवण का विशेष महत्व है। नौ दिन तक कथा का श्रवण करने मात्र से विशेष पुण्य फल की प्राप्ति होती है। कथा के प्रभाव से मन में सात्विक विचारों का उदय होता है। मां भगवती की कृपा से व्यक्ति भय मुक्त हो जाता है। प्रत्येक कार्य में सफलता मिलती है और जीवन उन्नति की और अग्रसर होता है। स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने कहा कि मां भगवती ही समस्त संसार का संचालन करती है। गुप्त नवरात्रों में भक्तों के कल्याण के लिए श्रीमद देवी भागवत महापुराण कथा का आयोजन कर निर्धन निकेतन आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी ऋषि रामकृष्ण महाराज ने सराहनीय कार्य किया है। सभी को कथा श्रवण से मिले ज्ञान को जीवन में धारण कर धर्म व अध्यात्म तथा मानव कल्याण में योगदान करना चाहिए। निर्धन निकेतन आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी ऋषि रामकृष्ण महाराज ने कहा कि श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा परमकल्याणकारी है। गंगा तट पर संतों के सानिध्य में कथा श्रवण का प्रभाव और भी अधिक हो जाता है। कथा हमें सत्यनिष्ठ होना सिखाती है। उन्होंने कहा कि गुप्त नवरात्रों में श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा का देश व समाज पर सकारात्मक प्रभाव होगा। समस्त मानव जगत के कल्याण का मार्ग प्रशस्त होगा। इस अवसर पर सतपाल ब्रह्मचारी,महंत रघुवीर दास,महंत सूरजदास,स्वामी शिवानंद भारती,महंत शिवम गिरी, पंडित अमित थपलियाल,ट्रस्टी नरेंद्र कपूर,विजय सिंहला,जीवन गोयल, प्रेमदत्त, ज्ञानचंद, सीता देवी व बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे।

बरसाती पानी से निर्मला छावनी की दीवार गिरी

हरिद्वार। लगातार हो रही बरसात के चलते श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल की छावनी निर्मला छावनी की दीवार क्षतिग्रस्त हो गयी। दीवार क्षतिग्रस्त होने से छावनी में रहने वाले लोगों को जंगली जानवरों का भय सता रहा है। श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के कोठारी महंत जसविन्दर सिंह महाराज ने बताया कि लगातार हो रही बरसात में जंगल से आने वाले पानी के चलते छावनी की दीवार क्षतिग्रस्त हो गयी है। दीवार क्षतिग्रस्त होने से जंगली जानवरों के छावनी में आने का भय बना हुआ है। महंत जसविन्दर सिंह महाराज ने कहा कि जंगल से आने वाले बरसाती पानी के निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने से हर साल बरसात के मौसम में छावनी में रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

कल्याण का मार्ग दिखाना ही संतों का मुख्य उद्देश्य होता है- स्वामी ललितानंद जी महाराज

हरिद्वार। ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी केशवानंद जी महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित भागवतकथा सप्ताह की पूर्णाहूति पर कनखल संदेश नगर स्थित परमधाम आश्रम में विशाल संत समागम हुआ। इस अवसर पर बोलते हुए निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर 1008 ललितानंद जी महाराज ने कहा भक्तों को कल्याण का मार्ग दिखाना ही संतों का मुख्य उद्देश्य होता है। संत का जीवन समाज कल्याण और भक्तो को कल्याण की ओर ले जाने के लिए व्यतीत होता है। ब्रह्मलीन स्वामी केशवानंद जी महाराज उन्होंने सदैव जगत भक्त कल्याण की भावना से भक्तों का मार्गदर्शन करते रहे। सनातन धर्म को और अधिक मजबूत तथा प्रखर बनाने का कार्य किया। इस अवसर पर देवानंद जी महाराज को भी संतो द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। महामंडलेश्वर 1008 नित्यानंद जी महाराज ने कहा दान सत्कर्म के माध्यम से ही मनुष्य कल्याण की ओर अग्रसर होता है। इस अवसर पर महंत आचार्य अरुण दास जी महाराज ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर आश्रम में भारी संख्या में भक्त कार्यक्रम में वह संत आशीर्वचन सुनने हेतु कार्यक्रम में पधारे हुए थे।

बड़ी संख्या में कम्पनी के कर्मचारियों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

हरिद्वार। सिडकुल हाईवे पर बने रैंकर्स हॉस्पिटल ग्रुप के सौजन्य से गिन्नी फिल्मेंट्स कंपनी, सिडकुल में कर्मचारियों के लिए निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कंपनी से जूड़े कर्मचारियों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया।

शांतिकुंज में प्रारंभ हुआ तीन दिवसीय गुरुपूर्णिमा महापर्व

देश विदेश से अपने गुरुधाम पहुंचे गायत्री परिवार के सैकड़ों कार्यकर्त्ता

हरिद्वार।गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में तीन दिवसीय गुरु पूर्णिमा महापर्व का कार्यक्रम ध्यान साधना एवं हवन के साथ प्रारंभ हो गया। महापर्व के प्रथम दिन देश विदेश से गायत्री तीर्थ पहुंचे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपने सद्गुरु आराध्यदेव की पावन चरण पादुका का दर्शन प्रणाम और उनके बताये सूत्रों को पालन करने के लिए प्रेरित संकल्प व्यक्त किया। गुरुपूर्णिमा महापर्व के अवसर पर आयोजित सत्संग को संबोधित करते हुए पं. शिवप्रसाद मिश्र ने कहा कि गायत्री परिवार के जनक परम वन्दनीया माता भगवती देवी शर्मा अपना सम्पूर्ण जीवन मानवता के लिए होम दिया था। उन्होंने जाति, धर्म, सम्प्रदाय से ऊपर उठकर मानवता के विकास के लिए महान तपस्वी की तरह जीवन जिया। उन्होंने न केवल भारत वरन् सम्पूर्ण विश्व के उत्थान के लिए अनेक देशों में आश्वमेधिक अनुष्ठान सम्पन्न करायाजहाँ से गायत्री परिवार के अधिष्ठाता युगऋषि पं.श्रीराम शर्मा आचार्य जी ने संस्कृति एवं सम्पूर्ण मानवता के कल्याण के लिए विविध आयोजन कर जनजागरण का बिगुल बजाया है। उन्होंने कहा कि युगऋषि पं.श्रीराम शर्मा आचार्य जी के दिशा निर्देर्शों एवं अनुशासनों का पालन करते हुए करोड़ों साधकों ने अपना जीवन मे आमूलचूल परिवर्तन पाया है। इस अवसर पर देश विदेश से अपने गुरुधाम शांतिकुंज आये सैकड़ों साधक उपस्थित रहे।