कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया पुष्पवर्षा कर किया कांवड़ियों का स्वागत

Listen to this article

शिवभक्तों की सेवा करना पुण्य कार्य -अंकित चौहान

हरिद्वार। कांग्रेस के ज्वालापुर नगर अध्यक्ष अंकित चौहान के संयोजन में कार्यकर्ताओं ने सीतापुर फ्लाईओवर पर शिवभक्त कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की और फलाहार वितरित कर मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दी। इस दौरान मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने भी कांवड़ियों का खैरमकदम किया। अंकित चौहान ने कहा कि विभिन्न राज्यों से शिवभक्त कांवड़ियों अपनी मनोकामनाएं लेकर कठिन यात्रा कर हरिद्वार से गंगा जल ले जाकर शिवालयों में भगवान शिव का अभिषेक करते हैं। उन्होंने कहा कि कठिन पैदल यात्रा करने शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा करना सबसे अधिक पुण्य का कार्य है। सभी को शिवभक्तों की सेवा में अपना योगदान करना चाहिए। पार्षद इसरार सलमानी, रियाज अंसारी व शौकत ने कहा कि कांवड़ यात्रा एकता व भाईचोर का संदेश देती है। सभी धर्म समुदाय के लोगों को शिवभक्तों का स्वागत सत्कार करना चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि कुंभ मेले की तर्ज पर कांवड़ मेले के लिए अलग से बजट से आंवटित किया जाना चाहिए। जिससे कांवड़ियों की सुविधा के लिए बेहतर व्यवस्थाएं की जा सकें। उन्होंने दिन रात कांवड़ मेले में शिवभक्तों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए पुलिस प्रशासन का आभार भी जताया। स्वागत करने वालों में राकेश गुप्ता,राजू सिराज,इसरार सलमानी,रियाज अंसारी,शौकत, इसराम,शंकर गुप्ता, कल्लू खान आदि शामिल रहे।