बड़ी खबर: कांवड़ मेला सकुशल संपन्नता की ओर,जनता ने पुलिस और एसपीओ को सराहा

Listen to this article

हरिद्वार: आज सूखी नदी पुलिस बैरियर पर तैनात चौकी प्रभारी अर्जुन गंगवार जी उनके स्टाफ तथा एसपीओ के साथ कांवड़ मेला (डाक कावड़) को नियंत्रित करने का अवसर मिला। पुलिस व्यवस्था में रात-दिन जाग कर जो एसपीओ सहयोग दे रहे हैं, बधाई के पात्र हैं। पुलिस की सक्रियता से इस बार स्थानीय जनता और व्यापारियों को कठिनाईयो का सामना नहीं करना पड़ा । उत्तरी हरिद्वार के भीमगोडा-खडखड़ी अति संवेदनशील क्षेत्र में कावड़ मेला सकुशल संपन्न कराने हेतु बड़े कप्तान के निर्देशन मे यहां तैनात सीओ अनिल जोशी, चौकी प्रभारी गंगवार और उनके स्टाफ को अग्रिम बधाई।