खास खबर: हरिद्वार जनपद की ताजा खबरें, यहां देखें

Listen to this article


संतो ने की हरिद्वार लोकसभा सीट पर संत को प्रत्याशी बनाने की मांग

हरिद्वार। जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि जी महाराज ने भारत सरकार के समान नागरिक संहिता कानून का समर्थन करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में हरिद्वार सीट पर किसी संत टिकट देने का समर्थन किया। गौरतलब है कि देश में समान नागरिकता संहिता कानून लागू करने के समर्थन में संतों ने सोमवार को हरकी पैड़ी पर एक दिवसीय सांकेतिक उपवास किया। इसके साथ ही उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में हरिद्वार सीट पर संत को प्रत्याशी बनाने की मांग की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी स्वामी यतीन्द्रानंद गिरी ने सम्मान नागरिक संहिता कानून, यूसीसी को पूरे देश में शीघ्र लागू करने की एक स्वर में मांग की। उन्होंने हरिद्वार लोक सभा सीट पर संत को टिकट देने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि हरिद्वार की धार्मिक मर्यादा को ध्यान में रखते हुए एक संत को चुनाव लड़ाना उचित कदम होगा। एक संत ही हरिद्वार की धार्मिक अस्मिता की रक्षा कर सकता है। म.म. स्वामी प्रबोधानंद गिरि ने कहा कि भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। मोदी सरकार के आने के बाद देश का चहुमुंखी विकास हो रहा है। संतों के आशीर्वाद से पीएम मोदी लम्बे समय तक देश पर राज करेंगे। प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के पीठाधीश्वर महंत स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश महाराज ने कहा कि देश में अलग-अलग सम्प्रदायों के लिए अलग-अलग कानून हैं। जब देश सबके लिए एक है और देश में रहने वाले एक हैं तो सभी के लिए कानून भी एक ही होना चाहिए। उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग की कि तत्काल यूसीसी को लागू किया जाए। जिससे देश में समानता का भाव बन सके। पूर्व  विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि यूसीसी के बाद जनसंख्या नियंत्रण कानून भी लागू किया जाना चाहिए। जिसके दो बच्चों से अधिक हों उनकी सारी सरकारी सुविधाएं समाप्त होनी चाहिए। विहिप की साध्वी प्राची ने यूसीसी को देश में शीघ्र लागू करने की मांग करते हुए उत्तराखण्ड सरकार के मुखिया पुष्कर सिंह धामी की प्रशंसा की। उन्होंने कहाकि सीएम धामी ने इस कानून को लागू करने की पहल कर सराहनीय कार्य किया है। अब केन्द्र सरकार को भी इसे शीघ्र पारित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य को मोदी सरकार ही पूरा कर सकती है। बाबा हठयोगी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर महामण्डलेश्वर अननंतानंद महाराज,राम मुनि,स्वामी ऋषिश्वरानदं,स्वामी हरिचेतनानंद, बाबा हठयोगी, बलराम मुनि, महंत विष्णु दास, महंत प्रेमानंद, भरत मुनि, स्वामी रविदेव शास्त्री, योगी श्रद्धानाथ,गंगा सभा के अध्यक्ष पं नितिन गौतम, समाज सेवी जगदीश लाल पाहवा, डॉ विशाल गर्ग, विश्वास सक्सेना सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कई युवाओं ने ली भाजपा की सदस्यता

हरिद्वार। नीतियों से प्रभावित होकर कई युवा अनूसूचित मोर्चा के जिला महामंत्री एवं मनोनीत निगम पार्षद प्रिंस लोहट के नेतृत्व में भाजपा में शामिल हुए। शिवालिक नगर स्थित कैंप कार्यालय में रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने भाजपा परिवार में शामिल हुए युवाओं का पटका पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर अनुसूचित मोर्चा के जिला महामंत्री एवं पार्षद प्रिंस लोहट ने कहा कि भाजपा परिवार लगातार बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की नीतियों व विधायक आदेश चौहान के विकास कार्यो से क्षेत्र का युवा प्रभावित है। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि भाजपा में ही युवाओं के हित सुरक्षित हैं। भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकार लगातार युवाओं के हित में कदम उठा रही है।

हरिद्वार में स्वास्थ्य सेवाओं को बनाया जा रहा है बेहतर मदन कौशिक

नगर विधायक ने किया महिला चिकित्सालय में मिशन इंद्रधनुष 5.0 का उद्घाटन

हरिद्वार। प्रदेश सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं व नवजात बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य हेतु चलाये जा रहे मिशन इंद्रधनुष 5.0 का महिला चिकित्सालय में स्थानीय विधायक मदन कौशिक ने सीएमओ डा.मनीष दत्त व सीएमएस डा.राजेश गुप्ता की उपस्थिति में फीता काटकर व नवजात शिशुओं को ड्रॉप पिलाकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार हरिद्वार के महत्व को देखते हुए यहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को स्थापित करने की दिशा में निरन्तर प्रयासरत है। जगजीतपुर में मेडिकल कॉलेज,उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला में प्राथमिक चिकित्सालय की स्थापना तथा महिला चिकित्सालय का विस्तार कर हरिद्वार में स्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला, महिला व मेला चिकित्सालय को जोड़कर भविष्य में इसे मेडिकल कॉलज का रूप देने का प्रयास किया जायेगा। भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि जनपद हरिद्वार में स्वास्थ्य व चिकित्सा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य हो रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.मनीष दत्त ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष 5.0 के अंतर्गत टीकाकरण से वंचित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को प्रतिरक्षित किया जायेगा। कार्यक्रम अगस्त से अक्टूबर तक 3 माह के लिए मिशन मोड पर चलाया जायेगा। सीएमएस डा.राजेश गुप्ता ने नगर विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका सदैव सहयोग महिला चिकित्सालय को मिलता रहा है। पूर्व में भी उन्होंने एक जनरेटर चिकित्सालय को प्रदान किया था। इस दौरान भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरुद्ध भाटी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार डा.मनीष दत्त,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अशोक तोमर,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला चिकित्सालय डा.राजेश गुप्ता,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.आर.के. सिंह, एसएमओ डब्ल्यूएचओ डा.अजीत कुमार,एडीआईओ राजीव कुमार,पार्षद विनित जौली, दिनेश पाण्डेय,राजीव जोशी,गौरव भारद्वाज,आदित्य झा,गोपी सैनी,वासु समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव का स्वागत

हरिद्वार। उत्तराखंड में राहुल गांधी की रैली की तैयारियों को लेकर हरिद्वार पहुंचे प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव का महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी व कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि लगातार जनता की आवाज उठा रहे राहुल गांधी की रैली को लेकर कार्यकर्ता उत्साहित हैं। प्रदेश कांग्रेस सदस्य मुरली मनोहर और महेश प्रताप राणा ने कहा कि राहुल गांधी की उत्तराखंड यात्रा ऐतिहासिक होगी और उनकी इस यात्रा से उत्तराखंड के शोषित वंचित वर्ग की आवाज को बल मिलेगा। पार्षद राजीव भार्गव और पार्षद इसरार सलमानी ने कहा कि राहुल गांधी की उत्तराखंड यात्रा से किसानों, मजदूरों और नौजवानों के सवाल सड़क से संसद तक गुंजेंगे। ज्वालापुर नगर अध्यक्ष अंकित चौहान और युथ कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष नितिन तेश्वर ने कहा कि राहुल गांधी ने पूरे देश के सामने नजीर पेश की है और सच्चाई के रास्ते भाजपा की अहंकारी सत्ता को आईना दिखाने का काम किया। युवा कांग्रेस अध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि भाजपा सरकार में अपने साथ हो रहे सौतेला व्यवहार को देश का युवा समझ चुका है। रोजगार के अवसर समाप्त करने वाली सरकार को युवा चुनावों में जवाब देंगे। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि शहाबुद्दीन अंसारी,पार्षद रियाज अंसारी,राकेश गुप्ता,पार्षद जफर अब्बासी,पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार,पार्षद प्रतिनिधि सद्दीक गाड़ा, पार्षद तहसीन अंसारी,युवा नेता सोनू शर्मा, इकबाल मुन्ना,रईस अहमद,राहुल चौधरी,यशवंत सैनी,रेखा गुप्ता,शालिनी,तरुण व्यास, नारायण कुमार,अरविंद चंचल, पप्पू वाल्मीकि,धनीराम शर्मा,ऋषभ वशिष्ठ,प्रशांत शर्मा,रहीस अब्बासी,शौकत अली,वीरेंद्र श्रमिक, अवधेश कुमार, मोनू कुमार, सचिन कुमार, मांगा हसन आदि शामिल रहे।