बड़ी खबर: 20 अगस्त को हरिद्वार में 113 वाँ श्री मुल्तान जोत महोत्सव

Listen to this article

इस वर्ष विभिन्न संगठन मिलकर मनाएंगे विशाल जोत महोसव

हरिद्वार : अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन के अध्यक्ष डॉ.महेंद्र नागपाल ने बताया कि आगामी 20 अगस्त को हरिद्वार में 113 वाँ श्री मुल्तान जोत महोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें पूरे देश के अतिरिक्त दिल्ली में विशेष रूप से व्यापक तैयारियां शुरू की जा रही हैं।
डॉ. महेंद्र नागपाल ने बताया कि इस वर्ष श्री मुल्तानजोत से संबंधित विभिन्न संगठनों ने एकजुट होकर अखंडता और एकता की शपथ लेते हुए विशाल रूप से जोत महोत्सव कार्यक्रम को संपन्न कराने का निर्णय लिया है।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए डॉक्टर नागपाल अध्यक्ष भारतीय मुल्तान युवा संगठन ने बताया कि इस वर्ष मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर जगदीश मुखी पूर्व राज्यपाल (असम) भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन (सांसद) श्री वीरेंद्र सचदेवा (अध्यक्ष प्रदेश भाजपा दिल्ली) श्री मदन कौशिक (पूर्व मंत्री उत्तराखंड, विधायक हरिद्वार) श्री योगेश वर्मा (निगम पार्षद दिल्ली) श्रीमती लता सोढ़ी (पूर्व निगम पार्षद) श्री संजय तलवार ,श्री बलबीर अरोड़ा, तथा टीवी कलाकार श्री योगी बिजेंदर नाथ योगी आदि भाग लेंगे।