गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को कर गया पार निचले इलाकों में भरा पानी
हरिद्वार। प्रदेश के उपरी हिस्सों में लगातार हो रही बारिश की वजह से तीर्थनगरी में भी आमजन की दुश्वारियां बढ़ती जा रही हैं। सोमवार को तड़के गंगा नदी खतरे का निशान पार कर गयी। गंगा का पानी बढ़ने के साथ ही शहर के कई निचले इलाकों में पानी भरने से बाढ़ जैसे हालात हो गए। गंगा से सटे इलाकें बैरागी कैंप स्थित घोड़ा पुलिस लाईन व लोगों के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया। घोड़ा पुलिस लाईन में पानी भरने से घोड़ों को नजदीक ही एक आश्रम में भिजवाया गया। घोड़ा पुलिस लाईन में रह रहे परिवारों को भी सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। पुलिस ने एनाउंसमेंट कर लोगों को बाढ़ का पानी आने की सूचना देते हुए सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा। एसडीआरफ और जल पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने निचले स्थानों और नदियों के किनारे बसे लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। कांगड़ी में नदी का जलस्तर बढ़ने और तटबंधों की सुरक्षा के लिए लगाए गए वायरक्रेट बहने से तटबंधों में कटाव होने से गांव में बाढ़ का पानी आने की आशंका को देखते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। रोड़ी बेलवाला चौकी क्षेत्र में नीलधारा के किनारे बसे लालजीवाला,कबाड़ी बस्ती तथा दीनदयाल पार्किंग में पानी आने कई गाड़ियां डूब गयी। पुलिस ने पार्किंग से लोगों तथा वाहनों को हटाने के साथ सुरक्षित स्थानों पर भेजा। बंगाली बस्ती, कुष्ठ आश्रम को भी खाली करावाकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। गंगा तट के आसपास के घाटों को भी खाली कराया गया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शहर से लेकर देहात तक पुलिस अलर्ट मोड पर है। बाढ़ में फंसे लोगों को लगातार रेस्क्यू किया जा रहा है। बीती रात पर्वतीय क्षेत्र में लगातार हुई बारिश से गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया। गंगा का जलस्तर बढ़ने पर यूपी सिंचाई ने उत्तरी गंग नहर को बंद कर दिया और भीमगोड़ा बैराज के सभी गेट खोलकर पानी को पूर्वी गंगा नहर में छोड़ दिया। जिससे नीलधारा का जलस्तर काफी बढ़ गया और बैरागी कैंप,चण्डीघाट क्षेत्र के निचले इलाकों, दीनदयाल पार्किंग आदि में पहुंच गया। रिहाईशी इलाकों में बाढ़ का पानी पहुंचने से अफरातफरी मच गयी। पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए एनांसउमेंट कर लोगों को जानकारी देने के साथ रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया। दूसरी ओर लगातार बारिश के कारण बाढ का पानी बढ़ने की संभावना के मददे्नजर पुलिस प्रशासन द्वारा
वीर शहीदों के बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा- महेश प्रताप राणा
वज्र के समान कठोर हो जाता है तीर्थ में किया गया पाप कर्म-पंडित पवन कृष्ण शास्त्री
हरिद्वार। बी.सी.हासाराम एंड संस द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के षष्टम् दिवस की कथा श्रवण कराते हुए श्री राधा रसिक बिहारी भागवत परिवार सेवा ट्रस्ट के संस्थापक भागवताचार्य पंडित भगवान कृष्ण शास्त्री ने बताया कि जो लोग तीर्थों में पाप कर्म करते हैं। उनका बाप वज्र के समान हो जाता है और अनेकों अनेकों जन्मों तक नरक यातना भोगनी पड़ती है। शास्त्री ने कहा कि मनुष्य योनि में जन्म लेने के उपरांत मन वाणी एवं कर्म से मनुष्य जाने अनजाने में पाप कर्म कर बैठता है। इसकी निवृत्ति तीर्थों में जाकर श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करने से, दान पुण्य करने से हो जाती है। परंतु जो लोग तीर्थों में जाकर भी पाप कर्म करते हैं। उनका पाप वज्र के समान कठोर हो जाता है एवं अनेकों अनेकों जन्मों तक नरक यातना भोगनी पड़ सकती है। शास्त्री ने कथा के माध्यम से बताया कि तीर्थों में जा कर भूल कर भी पाप कर्म न करें। इस अवसर पर मुख्य यजमान किरण चंदनानी, राधा कृष्ण चंदनानी, ग्रीष्मा चंदनानी,पंडित गणेश कोठारी, पंडित जगदीश प्रसाद कंदूरी, पंडित विष्णु शर्मा, यशोदा प्रसाद, आशीष शर्मा आदि ने भागवत पूजन किया।
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली ने एक व्यक्ति को चाकू समेत गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए गिरफ्तार किए गए इंतजार पुत्र फकीर मोहम्मद निवासी गायत्री विहार कालोनी सराय रोड़ ज्वालापुर के कब्जे से चाकू बरामद होने पर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल हिमेश चंद व कांस्टेबल कर्मसिंह चौहान शामिल रहे।
शहीदों की याद दिलाएगा तिरंगा-श्रीमहंत रविंद्रपुरी
हरिद्वार। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी अजय ंिसंह के निर्देश पर नशा माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बहादराबाद पुलिस टीम ने गश्त के दौरान भौरी तिराहे से गुलाम साबिर पुत्र जमील अहमद निवासी ग्राम मुकरपुर कलियर को 4.83 ग्राम स्मैक समेत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई पंकज कुमार, हेड कांस्टेबल नरविन्दर सिंह, कांस्टेबल दिनेश शामिल रहे। इसके अलावा थाना सिडकुल पुलिस ने काला गेट रावली महदूद से विपिन उर्फ काली को 1 किलो 100 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई देवेंद्र चौहान, हेडकांस्टेबल सुनील सैनी व गोपीचंद्र शामिल रहे।
2023-08-14