ताजा खबर पुलिसकर्मियों पर लगाए आरोपों की सीओ सिटी करेंगी जांच

Listen to this article


हरिद्वार। एसएसपी अजय सिंह ने नगर कोतवाली पुलिस द्वारा शराब तस्करी में गिरफ्तार किए गए युवक के रोड़ी बेलवाला चौकी स्टाफ पर लगाए गए आरोपों को गंभीरता से लेते हुए सीओ सिटी जूही मनराल को जांच सौंपी है। बीती 2 अगस्त को जयराम मोड़ पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने आशु शर्मा कार में शराब तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार कर चार पेटी शराब बरामद की थी। बाद में आरोपी युवक ने पुलिसकर्मियों पर उत्पीड़न, अश्लीलता के गंभीर आरोप लगाए थे। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शुरूआती जांच में युवक के नशे का आदि होना सामने आया है। परिवार और आस पड़ोस में भी उसकी छवि नकारात्मक है। शराब तस्करी करते हुए पकड़े जाने पर उसने रंजिशन पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाए हैं। लेकिन मानवाधिकार व मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे प्रकरण की गहराई से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।