मांग: संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग

Listen to this article


हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ने व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्य नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर तेजी से फैल रहे वायरल बुखार,डेंगू,आई फ्लू आदि संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए निगम के सभी वार्डो,बाजारों,स्कूल,कालेजों आदि में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव व फागिंग कराने की मांग की है। व्यापारियों की मांग पर मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। ज्ञापन सौंपने के दौरान सुनील सेठी ने कहा कि तेजी से फैल रहे संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए तत्काल कदम उठाए जाने चाहिए। मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय चोपड़ा, सामाजिक कार्यकर्ता विनोद मिश्रा ने कहा कि सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों,सरकारी अर्ध सरकारी कार्यालयों एवं बस्तियों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। ज्ञापन सौंपने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता सुनील प्रजापति,सोनू चौधरी,रणवीर शर्मा,जितेंद्र चोरसिया,मुकेश अग्रवाल,सुनील मनोचा,पंकज मांटा,गौरव गोतम आदि शादि मुख्य रूप से शामिल रहे।