गोकशी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करे पुलिस-मनव्वर कुरैशी

Listen to this article


हरिद्वार। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनव्वर कुरैशी के कार्यालय पर मुस्लिम समाज के युवाओं ने बैठक कर गौकशी की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। बैठक को संबोधित करते हुए मुनव्वर कुरैशी ने कहा कि गोकशी की घटना दुखद है। उन्होंने इस घटना की घोर निंदा करते हुए कहा कि ऐसे लोगों पर कानूनी शिकंजा मजबूत होना चाहिए। इस तरह की घटनाओं से धर्मनगरी के शांत माहौल खराब करने की कोशिशें की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को अमल में लाना चाहिए। ऐसी घटनाओं की पुनर्रावृत्ति ना हो। हिंदू मुस्लिम एकता हमारी पहचान है। एक दूसरे का सम्मान अवश्य करें। इस अवसर पर इंतजार शेख, परवेज खान, नवाब अब्बासी, मास्टर नसीम, वकील अहमद, जावेद अंसारी आदि मौजूद रहे।


मुस्लिम समाज ने गौकशी करने वालों की निंदा करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की

हरिद्वार। ज्वालापुर के मुस्लिम समाज ने बैठक कर गौकशी करने वालों की निंदा करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मंगलवार की देर शाम पार्षद सुहेल अख्तर के आवासीय कार्यालय पर हुई मुस्लिम समाज के मुअज्ज्जि लोगों की बैठक को संबोधित करते हुए मौलाना आरिफ ने कहा कि भारत बहुत बड़ा मुल्क है। देश में हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सहित तमाम धर्मो के लोग आपसी प्रेम, मोहब्बत, भाईचारे और सौहार्द के साथ मिलजुल कर रहते हैं। मुल्क की रिवायत रही है कि मामले छोटे हो या बड़े हो हमारे बड़ों ने आपस में बैठ कर हल किए हैं और कोई भी बड़ा मसला पैदा नहीं होने दिया है। उन्होंने कहा कि गौकशी जैसी घटना नहीं होनी चाहिए। गौकशी की जितनी भी निंदा की जाए उतना कम है। हिंदू भाइयों के जज्बात का सम्मान करना चाहिए। किसी की भावनाएं आहत नही होनी चाहिए। पार्षद सुहेल अख्तर ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व हिंदू मुस्लिम एकता अखंडता को षड्यंत्र के तहत समाप्त करना चाहते हैं। हिंदू भाइयों की भावनाओं को आहत करने वाले लोगों को बक्शा नही जाना चाहिए। गौकशी जैसी घटनाएं समाज के लिए अभिशाप है। हाजी नईम कुरैशी ने गोवध की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि यह घटना हिंदू मुस्लिम समाज के लिए आहत करने वाली है। ऐसी घटनाओं की पुनरावृति नहीं होनी चाहिए। दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। मुस्लिम समाज प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करेगा। हिंदू मुस्लिम भाईचारे को समाप्त नहीं होने दिया जाएगा। कानून का पालन सभी को करना चाहिए। एडवोकेट रियाजुल हसन अंसारी ने कहा कि हिंदू मुस्लिम समाज एक दूसरे के दुख दर्द के साथ जीता है। गौकशी की घटना से मुस्लिम समाज की नजरे झुकी है और मुस्लिम समाज को गहरा दुख पहुंचा है। हाजी इरफान अली भट्टी ने कहा कि हिंदू मुस्लिम भाईचारे को कतई टूटने नहीं दिया जाएगा। गौ माता पर अत्याचार करने वालों का मुस्लिम समाज को हुक्का पानी बंद कर देना चाहिए। माहौल को किसी भी सूरत में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। हाजी रफी खान ने कहा कि आपसी सौहार्द को बिगड़ने की कोशिश लगातार की जा रही है। ऐसे लोगों से सचेत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस को आसामाजिक तत्वों का सत्यापन करना चाहिए। बैठक में इदरीश मंसूरी, मोबिन कुरेशी, गुलशेर अंसारी,दिलशाद मंसूरी,जाफिर अंसारी,पार्षद जफर अब्बासी,तहसीन अंसारी,फुरकान कुरैशी, कदीर कुरैशी,अफजल ख्वाजा,डा.मेहरबान ख्वाजा,पप्पू सलमानी,नसीम सलमानी, पार्षद मेहरबान खान,हाजी निन्ना,अरशद प्रधान,शमशाद कुरैशी,बिलाल कुरेशी,हाजी नसीम कुरैशी,जमशेद सलमानी। गालिब कुरैशी,फुरकान कुरैशी,शाहिद आदि उपस्थित रहे।