देहरादून शहर में डिपार्टमेंटल स्टोर में बिकने वाली महंगी शराब की दुकानों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं। इन स्टोर्स में महंगी शराब के रख रखाव और बिक्री को लेकर अनियमिताओं की शिकायतें मिल रही थी। इस पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए आबकारी विभाग द्वारा छापेमारी की जा रही है।
उत्तराखंड आबकारी विभाग ने महंगी शराब वाले डिपार्मेंटल स्टोर्स पर छापेमारी की कार्रवाई की है। इस दौरान शराब की दुकान में मौजूद शराब के स्टोक की जांच की जा रही है। राजधानी देहरादून में अंग्रेजी शराब की दुकानों से लेकर डिपार्टमेंट स्टोर पर बिकने वाली महंगी शराब को लेकर शिकायतें मिलती रही हैं। इस बार डिपार्टमेंटल स्टोर्स पर शराब के स्टोर में लेखा-जोखा में गड़बड़ी और बाहर से महंगी शराब की खेप बेचने के लिए लाये जाने जैसी शिकायतें मिल रही थी। कुछ दुकानों पर इसकी पुष्टि भी हुई है। इन्हीं शिकायतों को देखते हुए आबकारी विभाग ने इस पर एक्शन लेते हुए इसकी जांच होने तक देहरादून जिले की 53 दुकानों को बंद करने के निर्देश दे दिए हैं।
2023-09-11