विदाई: पुलिस अधिकारियों ने दी एसएसपी अजय सिंह व एसपी क्राईम रेखा यादव को विदाई

Listen to this article


हरिद्वार। देहरादून एसएसपी के पद पर स्थानांतरित किए गए एसएसपी अजय सिंह व एसपी चमोली के पद पर स्थानांतरित की गयी एसपी क्राईम रेखा यादव को जनपद के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने रोशनाबाद स्थित पुलिस कार्यालय में आयोजित विदाई समारोह में फूलमाला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर कर शुभकामनाएं दी। विदाई समारोह में जनपद के पुलिस अधिकारियों ने एसएसपी अजय सिंह व एसपी क्राईम रेखा यादव के साथ काम करने के दौरान अपने अनुभव साझा करते हुए पुनः साथ काम करने की इच्छा जताई। एसएसपी अजय सिंह ने हरिद्वार में अपने कार्यकाल को यादगार बताया और सहयोग के लिए साथी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार जताया। एसपी क्राईम रेखा यादव ने भी नई तैनाती पर रवाना होने से पूर्व जनपद हरिद्वार में मिले अनुभव को बेशकिमती बताते हुए सभी का आभार प्रकट किया।