वार्षिक आयोजन:  सच्ची श्रद्धा से भोलेनाथ का स्मरण करने वाला, मनवांछित फल पता है- स्वामी शेषनारायणाचार्य

Listen to this article

हरिपुर: {देहरादून} स्वयंभू सतेश्वर विश्वनाथ मंदिर हरिपुर में वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया गया इस अवसर पर भारी संख्या में संत व भक्त जनों ने भाग लिया ।  स्वामी शेषनारायणाचार्य महाराज ने कहा कि भगवान भोलेनाथ की महिमा बड़ी ही अपरंपार है, जो भक्त सच्ची श्रद्धा के साथ भगवान भोलेनाथ, माता पार्वती , श्री गणेश भगवान की आराधना करता है उसे मन वांछित फलों की प्राप्ति होती है। भगवान शिव ही आदि हैं, और भगवान शिव ही अनादी है। भगवान शिव देवों के देव है, नाथों के नाथ और इस सृष्टि की उत्पत्ति भगवान शिव से ही हुई है। श्री स्वयंभू सतेश्वर विश्वनाथ मंदिर मे भगवान शिवलिंग के रूम में विद्यमान है वह इसी स्थान पर स्वयं धरती से प्रकट हुए थे उन्हें यही स्थापित कर दिया गया। जो भक्त सच्चे मन से यहां आते हैं भगवान शिव उनकी सभी मुरादे पूर्ण करते हैं। इस अवसर पर मुख्य भक्त राकेश चंद, श्रीमती अंजू देवी, कैलाश सुंदरियाल ,अशोक सुंदरियल, प्रधान श्रीमती गीतांजलि जखमोला सहित भारी संख्या में ग्रामवासी एवम् भक्तजन भंडारे में उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया।